Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिन पर 15 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.
Trending Photos
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिन पर आवदेन करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इन पदों से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
94 पदों पर निकाली है भर्ती
कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने 94 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें जूनियर केमिस्ट और जूनियर टेक्निकल इंस्पेक्टर के पद शामिल है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा रहे हैं. आवेदन 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गए हैं, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है. इनमें
जरूरी जानकारी
इन पदों पर आवेदन करने के के लिए आवेदक का केमिस्ट्री विषय के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है. जबकि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन टेस्ट के जरिए होगा. इसके अलावा आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. ऐसे में इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.centralcoalfields.in/hindi/ind/indexh.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब केवल दो दिन का समय ही बचा है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं. जबकि इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.