mp news-सीहोर में पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा किया है. प्रेम प्रसंग के चलते जीजा-साले ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ने एक युवक की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सीहोर में क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी जीजा-साले ने तलवार से एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी. 18 दिसंबर को हिनौती गांव में मनोज वर्मा के खेत पर युवक की लाश मिली थी. मृतक का शव खेत की मेड़ पर पड़ा हुआ मिला था.
पुलिस ने कत्ल का मामला सुलझाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या
मृतक की पहचान रूप सिंह के तौर पर हुई, वो हिनौती गांव का रहने वाल था. पुलिस ने उसके गांव और आसपास पूछताछ की तो पता चला कि उसका गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते महिला के पति के साथ उसका झगड़ा भी हुआ था. महिला के पति ने उसे अपनी पत्नी से दूऱ रहने के लिए कहा था. इसी आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की.
क्राइम पेट्रोल देख सीखा तरीका
पूछताछ में महिला के पति शिवनारायण ने बताया कि उसकी शादी 2013 में हिनौती गांव की एक महिला से हुई थी. शादी के कुछ साल बात उसे पता चला कि पत्नी का गांव के ही रूपसिंह से प्रेम प्रसंग था. उसने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को उससे मिलने से मना किया तो वह मान गई. इसके बावजूद रूपसिंह घर के आसपास आता जाता रहता था. इसके बारे में उसने अपने साले धर्मेंद्र को बताया और दोनों ने रूपसिंह की हत्या का प्लान बनाया. आरोपी ने बताया कि उसने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या करने का तरीका सीखा था.
तलवार से काटा गला
आरोपी ने बताया कि 18 दिसंबर को अपनी बिना नंब की बाइक से घर से तलवार लेकर निकला. साला धर्मेंद्र उसे रातीबड़ में मिला और दोनों रूपसिंह के खेत के पास पहुंचे. इसके बाद दोनों ने उसके सोने का इंतजार किया. जैसे ही वह अपने खाट पर सोने गया तो तलवार के उसके सिर पर वार किया, लेकिन तलवार की मामलू चोट से वह जाग गया. इसके बाद दोनों ने उसे जमीन पर गिराकर तलवरा से उसका गला काट दिया. इसके बाद बाइक लेकर दोनों वहां से फरार हो गए.