Satna News: सतना जिले में परीक्षार्थी नरेंद्र कुशवाहा की जगह उसका दोस्त शाहनवाज मंसूरी परीक्षा दे रहा है. उपायुक्त माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निरीक्षण में नकली परीक्षार्थी पकड़ा गया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.
Trending Photos
संजय लोहानी/सतना: मध्य प्रदेश के सतना (Satna News) जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला (shocking case) सामने आया है. जहां एक दोस्त अपने दोस्त को गणित में पास कराने के लिए मुन्नाभाई बन गया. नरेंद्र कुशवाहा (Narendra Kushwaha) की जगह उसका दोस्त शाहनवाज मंसूरी (Shahnawaz Mansuri) परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. जिसे उपायुक्त माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने स्कूल के निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने अपने दोस्त की जगह पेपर दे रहे मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया.
नरेंद्र की जगह शाहनवाज दे रहा था परीक्षा
दरअसल, सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कन्या हाई स्कूल मझगवां उस समय हड़कंप मच गया. जब पता चला कि परीक्षार्थी नरेंद्र कुशवाहा की जगह उसका दोस्त शाहनवाज मंसूरी परीक्षा दे रहा है.
निरीक्षण में पकड़ा गया नकली परीक्षार्थी
बता दें कि उपायुक्त माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा था. उसी समय नकली परीक्षार्थी पकड़ा गया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. जिसके उक्त युवक को कब्जे में लेकर मझगवां थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस तरह खुली पोल
बता दें कि आज यानी मंगलवार को बारहवीं कक्षा का गणित का बोर्ड परीक्षा का पेपर था. परीक्षा की कॉपी फर्जी परीक्षार्थी को दी तो वह पकड़ा नहीं गया, लेकिन जब उत्तर पुस्तिका जमा करने की बारी आई तो निरीक्षण पर पहुंचे माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष को उन पर संदेह हुआ. इसी के चलते उन्होंने शाहनवाज मंसूरी जो नरेंद्र कुशवाहा बनकर परीक्षा दे रहा था. उससे पूछा कि उसका क्या नाम है? जिस पर उसने अपना नाम नरेंद्र कुशवाहा बताया. इसके बाद पिता का नाम पूछा गया तो पिता का नाम भी रामकेश कुशवाहा बताया गया. हालांकि जब मां के नाम की बारी आई तो वह बता नहीं सका और इस तरह पोल खुल गई.