श्योपुर में जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले दूधवाले को आज जिले के कलेक्टर ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उन्होंने दूध में पानी मिलाते हुए दूध वाले की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
Trending Photos
अजय राठौर/श्योपुर: श्योपुर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ किए जाने का मामला खुद जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने अपने मोबाइल में कैद किया है. सुबह सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को एक दूधिया ढेंगदा पुल के पास अमराल नदी का दूषित पानी दूध में मिलता हुआ नजर आया. जिसके बाद कलेक्टर ने खुद दूधिए का दूध में पानी मिलाएं जाने बाला फोटो अपने मोबाइल पर कैद किया और वायरल कर दिया.
कलेक्टर ने लगाई फटकार
दूषित नदी से पानी मिलाएं जाने के बाद कलेक्टर दूधिए के पास जा पहुंचे और टी शर्ट लोवर में दूधिए के पास पहुंचे. कलेक्टर को देखकर युवक डर के मारे सहमे हुए हक्का बक्का रह गया. कलेक्टर ने पहले दूधिए को लोगों के विश्वास को धोखा देने पर उसे जमकर डांट फटकार लगाई.
कलेक्टर श्री संजय कुमार आज जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो ढेगदा पुलिया पर उन्हें एक दूधिया ढेगदा नदी से पानी लाकर दूध में मिलाते हुए देखा गया, जिस पर उन्होंने दूधिया को हिदायत दी कि सेवा करने के इस कार्य में इस प्रकार का गलत काम ना करें, इससे ईश्वर नाराज होता है।@JansamparkMP pic.twitter.com/gB3qhzUzWh
— Collector Sheopur (@Collectorsheop1) July 25, 2023
इसके बाद कलेक्टर ने मौके पर ही नदी का पानी मिलाई गई दूध की एक केन को नदी में ही फिकवाते हुए उसे आगे से ऐसा नहीं किया जाने की कड़ी चेतवानी देते हुए समझाई दी.
MP News: सीएम की सभा में लोगों की जेब काटते थे पंच-सरपंच, पुलिस ने बाजार से पकड़ा
कार्यवाही करने के आदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने दूधिए का दूध में नदी का पानी मिलाएं जाने वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए दूध बेचने वाले को चंद पैसों के लिए लोगों को धोखा ना दिए जाने के साथ उनकी सेहत को नुकसान ना पहुंचाने के साथ दूध बेचने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते चेतवानी भी जारी की. इस मामले के बाद श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए मिलावट खोरी करने लोगों पर कार्यवाही करने की आदेश भी दिए.
क्यों मिलाते हैं नदी या नाले का पानी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इस बात की पड़ताल की गई कि आखिर दूधिया ने घर पर ही दूध में पानी क्यों नहीं मिलाया ? नदी का पानी ही क्यों मिलाया? तो इसके पीछे का कारण ये दूध का कारोबार करने वालों ने बताया है. दरअसल घर के पानी, कुएं , हैंडपंप के पानी की मिलावट पकड़ में आ जाती है. जबकि बारिश का पानी, या नदी के पानी की मिलावट सामने नहीं आती. साथ ही दूध में पूरा फेट आ जाता है. मिलावट पकड़ नहीं आ पाती.