Shivraj Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में पेश होने वाले चुनावी बजट (MP budget 2023) से पहले आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें सरकार कुछ खास वर्गों को साधने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही कई बड़े मुद्दों पर चर्चा कर फैसला हो सकता है.
Trending Photos
Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल। तीन दिन बाद मध्य प्रदेश विधानसभा को बजट सत्र (MP budget 2023) शुरू हो रहा है. इससे पहले सरकार अपनी तैयारियों को पूरी करने में लगी है. चुकी, इसी साल चुनाव भी होने वाले हैं. इसलिए सरकार किसी भी वर्ग को निराश नहीं करना चाहती. संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कुछ ऐसे ही फैसले होने वाले हैं. बजट से थीक पहले ये बैठक हो रही है इसलिए इसपर सभी ने नजरें टिका रखी हैं.
कब होगी बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. कई मंत्री इसमें वर्चुअली जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन में भूलकर भी न जलाएं इन पेड़ों की लकड़ियां, वरना पड़ेगा भारी
इस फैसले पर लग सकती है मुहर
चुनाव से पहले सरकार का प्लान प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने का है. इस कारण माना जा रहा है इसमें इनके संबंध में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को इसमें मंजूरी मिल सकती है.
अन्य फैसलों पर लग सकती है मुहर
इस कैबिनेट बैठक को इस लिए भी खास माना जा रहा है कि इसमें सरकार लाड़ली बहना योजना के साथ पूर्व में घोषत अन्य चीजों पर भी फैसला ले सकती है. इसमें किसान, युवाओं के लिए भी कुछ बाते शामिल हो सकती हैं. चुकी बजट आने वाला है इससे पहले सरकार चाहेगी की वो अपना मसौदा पूरी तरह से तैयार कर ले.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ी, अब यहां छाने वाले हैं बादल! किसानों को होगी समस्या
ऐसा है आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- सुबह 10:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खजुराहो एयरपोर्ट से विदा करेंगे
- सुबह 11:45 बजे भोपाल पहुचेंगे
- दोपहर 12 बजे सीएम हाउस से वीसी के माध्यम से कैबिनेट की बैठक करेंगे
- दोपहर 12:30 बजे रविन्द्र भवन पहुचेंगे
- इस कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होकर दोपहर 3 बजे वहां पहुंचेगे
- दिल्ली के कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
- 8:15 पर दिल्ली से जबलपुर आएंगे, जबलपुर में भी स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- रात 10:30 बजे भोपाल पहुचेंगे