Honda Elevate: जापानी वाहन निर्माता होंडा भारतीय बाजार में जल्द ही एक नई SUV लॉन्च करने जा रहा है. यह मॉडल 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. लॉन्च होने पर नई SUV Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कई पॉपुलर गाड़ियों को टक्कर देगी.
होंडा जिस एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, उसे Honda Elevate नाम दिया है. कंपनी की ओर से गाड़ी की बुकिंग 3 जुलाई से शुरु कर दी गई थी. होंडा एलिवेट में कुछ ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो इसे बाकी एसयूवी से काफी अलग बनाएंगे.
होंडा एलिवेट को 4 चार वेरिएंट्स में उतारा जाएगा, जिसमें SV, V, VX और ZX का ऑप्शन होगा. एसयूवी के चारों वेरिएंट्स में ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी शानदार बनाएंगे.
एलिवेट में 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मैटेलिक, ओबसिडीयन ब्लू पर्ल, रेडियनट रेड मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, मेटेरॉयड ग्रे और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल का विकल्प होगा. यह कलर ऑप्शन गाड़ी के लुक को काफी धांसू बनाते हैं.
ग्राहकों को होंडा एलिवेट का काफी समय से इंतजार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि डिलीवरी भी लॉन्च के बाद शुरू हो जाएगी. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो होंडा एलिवेट 10 से 17 लाख रुपये की प्राइस रेंज के बीच आ सकती है.
होंडा एलिवेट के इंटीरियर की बात करें तो एसयूवी में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस और मॉडर्न फीचर्स एसयूवी के इंटीरियर में चार चांद लगाते हैं.
एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. यह इंजन होंडा सिटी में भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि होंडा की नई एसयूवी 16.92kmpl का बेहतरीन माइलेज देगी.
होंडा एलिवेट लॉन्च होने पर क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और एमजी एस्टर जैसी कई पॉपुलर गाड़ियों से मुकाबला करेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़