Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किसे कहां से मिला टिकट? देखिए पूरी लिस्ट...
Trending Photos
BJP Released the list of 47 Municipality President Candidates: छत्तीसगढ़ में भारतीयन जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने 47 नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. गोबरा नवापारा में ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा नेवरा में चंद्रकला वर्मा, आरंग में संदीप जैन, मंदिरहसौद में संदीप जोशी, बागबाहरा में शंकर टांडी, सरायपाली में सरस्वती चंद्रकुमार पटेल, महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है. देखिए पूरी लिस्ट...
जानिए किसे कहां से बनाया प्रत्याशी
गोबरा-नवापारा से ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा-नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा, बागबहारा से शंकर तांडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल, बलौदाबाजार से अशोक जैन, सिमगा से शिवधारी देवांगन, गरियाबंद से रिखीराम यादव, अहिवारा से नटवर ताम्रकार,कुम्हारी से मीना वर्मा, अमलेश्वर से दयानंद सोनकर, बालोद से प्रतिमा चौधरी, दल्ली राजहरा से तोरणलाल साहू, बेमेतरा से विजय सिन्हा, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे, पंडरिया से मंजूला देवी कुर्रे, तखतपुर से वंदना बाला सिंह, रतनपुर से लवकुश कश्यप, बोदरी से देव कुमारी पांडेय, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, गौरेला से मुकेश दुबे, मुंगेली से शैलेष पाठक और लोरमी से सुजीत वर्मा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया गया है.
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी ने नगरी निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।@KiranDeoBJP pic.twitter.com/SYSTmT7n7x
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 26, 2025