साइबर ठगों ने पुलिस को ही बना लिया शिकार, इंस्टाग्राम ID हैक कर ऐलन मास्क के नाम किया पोस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2603467

साइबर ठगों ने पुलिस को ही बना लिया शिकार, इंस्टाग्राम ID हैक कर ऐलन मास्क के नाम किया पोस्ट

Raipur Police Instagram ID Hack: रायपुर पुलिस की इंस्टग्राइम आईडी को साइबरों ठगों ने हैक कर लिया. हैक करने के बाद ठग पुलिस की आईडी से एलन मस्‍क के नाम से पोस्ट किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस में हड़कंप मच गई.

साइबर ठगों ने पुलिस को ही बना लिया शिकार, इंस्टाग्राम ID हैक कर ऐलन मास्क के नाम किया पोस्ट

Cyber Crime In Raipur: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ठग आम आदमी को तो अपना शिकार बना ही रहे हैं. वहीं, अब देश और विदेश के साइबर ठगों की निगाह छत्तीसगढ़ पुलिस पर भी है. दरअसल, रायपुर पुलिस की  इंस्‍टाग्राम आईडी हैक हो गई. रायपुर पुलिस की इंस्‍टाग्राम आईडी से ऑनलाइन गैंबलिंग गेम का विज्ञापन दिया जा रहा है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जहां रायपुर पुलिस साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ राजधानी रायपुर पुलिस ही अब साइबर क्राइम शिकार हो गई है. साइबर ठगों ने रायपुर पुलिस के इंस्‍टाग्राम आईडी हैक कर लिया है. हैक करने के बाद पुलिस की आईडी से ऑनलाइन गैंबलिंग गेम का विज्ञापन दिया जा रहा है. वहीं एलन मस्‍क के नाम से इसे पोस्‍ट किया गया है. वहीं, इंस्‍टाग्राम आईडी फीड में क्रिप्‍टोकरंसी का प्रमोशन किया है.

खबर आगे अपेडट की जाएगी...

Trending news