Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे बीते शनिवार को आए. नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी 10 सीटों पर एकतरफ जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. नगर निगम के चुनाव में सबसे बड़ी जीत रायपुर की मीनल चौबे और सबसे छोटी जीत चिरमिरी की रामनरेश राय को मिली है. सभी 10 महापौर की संपत्ति की भी डिटेल सामने आ गई है. आइए जानते हैं किस मेयर की कितनी संपत्ति मिली है.
रायपुर में 15 साल बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने एकतरफा जीत दर्ज की है. नके पास 4 करोड़ 30 लाख की कुल अनुमानित संपत्ति है. मीनल चौबे के पास करीब 500 ग्राम सोना है. मीनल चौबे के पास 7 लाख 54 हजार कैश है, जो उनके पति की संपत्ति से अधिक है. इनके पति प्रमोद दुबे की संपत्ति 2 करोड़ 15 लाख है. नगर निगम के सभी 10 महापौर में ये ऐसी महिला मेयर हैं, जिनके पास सबसे अधिक सोना है.
बिलासपुर की नव निर्वाचित मेयर पूजा विधानी के पास 1 करोड़ 77 लाख की संपत्ति है. पूजा विधानी के पास एक लाख रुपए कैश है, जबकि उनके पति के पास भी केवल एक लाख रुपए कैश है.
दुर्ग से नवनिर्वाचित मेयर अलका बाघमार के पास 5 करोड़ 27 लाख की संपत्ति है. इसके अलावा इनके पास 1 लाख रुपए नकद और पति सतीश के पास 1.5 लाख रुपए नकद हैं. अलका बाघमार के पास 3 लाख रुपए का बैंक बैलेंस है. पति सतीश के पास 3 अलग-अलग खातों में 40.68 लाख रुपए जमा हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमतरी मेयर जगदीश रोहरा भी करोड़पति हैं. इनके पास 2 लाख 38 हजार कैश, बैंक में 1 लाख 27 हजार जमा, गैर बैंकिंग 29 लाख 31 हजार जमा, कंपनियों के बॉन्ड डिवेंचर और शेयर 2 करोड़ 31 लाख 13 हजार, डाक घर में 7 लाख 12 हजार, वाहन स्कॉर्पियो और बाइक है.
रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने पहली बार चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज की. अगर बात करें इनके संपत्ति की तो इनके पास 10 तोला सोना (8 लाख कीमत) और 250 ग्राम चांदी (एक लाख कीमत) है. इनके पास 20 हजार कैश और 6 डिसमिल जमीन है.
राजनांदगांव से जीते मधुसूदन यादव के पास 1 लाख कैश और उनकी पत्नी के पास 1 लाख 40 हजार कैश है. मधुसूदन यादव की पत्नी के बैंक खाते में 84 हजार 670 रुपए हैं. डाकघर खाते में 1 लाख 44 हजार जमा है. इसके अलावा 6 लाख की पॉलिसी है और 12 लाख रुपए का सोना, 30 लाख की मकान. खुद के नाम पर 35 लाख की कृषि भूमि. पत्नी के नाम पर 30 लाख की कृषि भूमि और 10 लाख का प्लाट रायपुर में है.
भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत के पास खुद की संपत्ति 21 लाख रुपए और करीब 20 लाख रुपए पति की संपत्ति घोषित की है. इनके पास नकदी रकम ढाई लाख रुपए है और बैंक खातों में 15 हार 680 रुपए जमा हैं. इसके अलावा करीब 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर हैं. इनके पास 18 लाख 56 हजार रुपए की कृषि भूमि भी है.
भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत के पास 4 लाख 30 हजार और उनके पति के पास 2 लाख 75 हजार रुपए हैं. उनके पास 350 ग्राम सोना (25 लाख कीमत) और एक किलो चांदी (90 हजार कीमत) के आभूषण हैं.
चिरमिरी के नवनिर्वाचित मेयर रामनरेश राय ने अपने परिवार की कुल संपत्ति 32 लाख रुपए घोषित की थी. इनकी पत्नी और बच्चों के नाम 13 लाख की संपत्ति है. बच्चों के नाम पर 12 लाख के शेयर बॉन्ड भी खरीदे हैं.
जगदलपुर मेयर संजय पांडे के पास 48 हजार 750 रुपए कैश और उनकी पत्नी के पास 42 हजार रुपए कैश हैं. संजय के पास सोना 170 ग्राम, चांदी 250 ग्राम है और पत्नी के पास 400 ग्राम सोना और चांदी 3 किलो है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़