chhattisgarh news-रायपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शराब बंद होनी चाहिए.
Trending Photos
chhattisgarh news hindi-मध्यप्रदेश में 17 धार्मिक शहरों में हुई पूर्ण शराबबंदी का बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने समर्थन किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ में भी शराब बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति हैं.
मैं उनसे राजिम में होने वाले कुम्भ के दौरान शराबबंदी पर बातचीत करूँगा.
'सबसे बड़ा मुद्दा है धर्मांतरण'
धीरेंद्र शास्त्री रायपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से उन्होंने बातचीत की, उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेरोजगारी देश के बड़े मुद्दे हैं, लेकिन उससे भी बड़ा मुद्दा धर्मांतरण है. धर्मांतरण हिंदुस्तान के मूल अस्तित्व को खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण का मूल कारण अशिक्षा है. विदेशी फंडिंग की मदद से धर्मांतरण हो रहा है. देशभर में धर्मांतरण रोकने के लिए हनुमान चालीसा मंडल बनाएंगे.
बस्तर में करेंगे पदयात्रा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर, जशपुर जिले और मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण रोकने और हिंदूओं को जगाने के लिए पदयात्रा करेंगे. साथ ही जशपुर में कथा करने की भी बात धीरेंद्र शास्त्री ने कही. धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और उनका देश निकाला कराएंगे.
पहले भी उठी है मांग
धीरेंद्र शास्त्री ने उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए शराबबंदी को लेकर बड़ी कह दी. प्रदेश में इससे पहले शराबबंदी की मांग उठ चुकी है. भूपेश बघेल सरकार में शराबबंदी की मांग उठी थी. बीजेपी नेता घोषणा-प्तर में शराबबंदी को शामिल करने की बाद भी उसे लागू नहीं करने पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते थे.
MP में 17 धार्मिक नगरी में शराब हुई बैन
बता दें कि मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर बैन लगाया गया है. 1 अप्रैल से 17 धार्मिक नगरों में शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी. प्रदेश सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. साथ ही अब मध्यप्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग उठना शुरू हो गई है.
यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर पूरी तरह रोक, कैबिनेट में फैसला, बंद होगी दुकानें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!