mp news-पन्ना में अपने दो मासूम बेटों को झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर माता-पिता जंगल में चले गए. जब वह जंगल से लौटे तो देखा की झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने से झोपड़ी में सो रहे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दो सगे मासूम भाइयों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर फैलते हुई इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी लगने के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. झोपड़ी में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बच्चे सो रहे थे
घटना पन्ना के बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास की है. देसु आदिवासी पत्नी के साथ दोनों बच्चों को खेत पर बनी झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर जंगल में लकड़ी बीनने चले गए थे. आज सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष एवं संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे. इसी दौरान झोपड़ी में सुबह करीब 9.30 बजे आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए, और मौके पर ही जिंदा जल गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
वापस लौटे तो झोपड़ी जलकर खाक हो गई
जब जंगल से पति-पत्नी लड़की लेकर लौटे तो झोपड़ी जलकर खाक मिली. यह देखकर पिता देसु जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास खेत पर काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी .जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़ी और दोनों भाई जल चुके थे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है.
बटाई का काम करता है पिता
अमानगंज थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी देसु आदिवासी अपने परिवार के साथ ओमप्रकाश बाजपेई के खेत पर बटाई पर काम करता था. फसल की रखवाली के लिए खेत की मेड़ पर घास की झोपड़ी बनाकर रह रहा था. इस मामले को लेकर पटवारी रघुनाथ बागरी ने बताया कि आज सुबह इतवांखास गांव में जमीन की रखवाली कर रहे देसु आदिवासी के दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. दोनों मृत मिले हैं, नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, जांच चल रही है.
यह भी पढ़े-इंदौर में देश की पहली AI रोबोटिक कार्डियक सर्जरी, मरीज की बिना हट्टी काटे हुआ ऑपरेशन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!