स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था छात्र, पैर में अचानक हुई हलचल, जोर से चिल्लाते हुए भागा लड़का
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614219

स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था छात्र, पैर में अचानक हुई हलचल, जोर से चिल्लाते हुए भागा लड़का

mp news-भोपाल में स्कूल जाने के लिए छात्र जूते पहनने के दौरान अचानक चिल्लाते हुए भागा. जब परिजनों ने छात्र से पूछताछ की और उसके जूते के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने जब वहां दृश्य देखा तो उनकी आंखे फटी रह गईं. 

 

 स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था छात्र, पैर में अचानक हुई हलचल, जोर से चिल्लाते हुए भागा लड़का

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में स्कूली छात्र की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, स्कूली छात्रा स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था, तभी पैर में कुछ हलचल हुई. जब उसने जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइरपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. सांप को देखकर बच्चे के साथ-साथ उसके परिजनों के भी होश उड़ गए. 

परिजनों से सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. 

9वीं का छात्र है आयुष्मान
पूरा मामला होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर का है. यहां रहने वाला 14 साल का आयुष्मान 9वीं का छात्र है. उसने पॉलिश करने के लिए घर के बरामदे से जूते उठाए और छत पर लेकर चला गया. छत पर पॉलिश करने बाद पहले उसने लेफ्ट जूता पहना. फिर राइट पैर का जूता पहनने लगा. लेकिन जूता पहनते ही उसे ऐसा लगा जैसे अंदर कुछ हो. 

जूते में था रसेल वाइपर
आयुष्मान ने जैसे ही जूता उतारा तो अंदर उसे सांप दिखा. सांप को देखते हुए वह चिल्लाते हुए नीचे उतर गया. उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले. इसके बाद सभी लोग छत पर गए. जैसे-तैसे परिजनों ने हिम्मत कर जूते को पॉलिथीन और फिर एक बाल्टी में डाला. इसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. 

एक दिन स्कूल नहीं गया था छात्र
आयुष्मान की मां पूनम कुमारी ने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण आयुष्मान स्कूल नहीं गया था. उसके जूते बरामदे में ही रखे थे. भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घर के पास ही एक पार्क है, लेकिन वह डेवलप नहीं हुआ है. आशंका है कि वहां से सांप आया होगा. 

लगातार परिजन लेते रहे सेहत का हाल
परिजनों ने बताया कि बेटे का पैर सैंप से टच हो गया था, लेकिन सांप ने काटा नहीं. उसके पैर में कोई निशान भी नहीं थे. इसलिए वह स्कूल चला गाय. परिजनों को बेटे की चिंता थी. इसलिए परिजन लगातार स्कूल के टीचरों से उसकी सेहत की जानकारी लेते रहे. बता दें कि रसेल वाइपर को एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसके काटने पर समय पर इलाज न मिलने पर कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है. 

यह भी पढ़े-पाइपलाइन की हो रही थी खुदाई, अचानक निकली एक मटकी, खोलने पर फटी रह गई आंखें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news