Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2612928
photoDetails1mpcg

MP Weather: रातों रात बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-उज्जैन से गायब हुई ठंड! जानिए अब कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. कई हिस्सों में बुधवार दिन से ही तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में दिन व रात के तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर खत्म हो गया है.  मौसम विभाग ने आज भी दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है. आइए जानते हैं अब कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी....

जानिए मौसम का हाल

1/7
जानिए मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जनवरी से एक बार फिर आज रात से उत्तरी हवाओं का रुख प्रदेश में हो सकता है. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा और एक बार फिर प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा.

   

कब पड़ेगी तेज ठंड

2/7
कब पड़ेगी तेज ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर की तरफ से आने वाली बर्फीली हवाओं से  दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. जिसका असर 25 जनवरी से दिखने लगेगा और इसी के साथ प्रदेश में हांड़ कंपाने वाली सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी. 

 

जानिए क्यों गायब हुई ठंड

3/7
जानिए क्यों गायब हुई ठंड

दरअसल, पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. वहीं, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की भी एक्टिविटी है. जिसके चलते हवा का रुख अभी दक्षिण-पूर्वी है. यही वजह है कि जिन शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री के नीचे था और शीतलहर चल रही थी, वहां पर ठंड का असर नहीं है.

 

क्यों हुई तापमान में बढ़ोत्तरी

4/7
क्यों हुई तापमान में बढ़ोत्तरी

इसके अलावा पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं, हालांकि,  प्रदेश में इसका असर कम है.  मौसम विभाग के अनुसार, जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार कम होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. कल यानी 25 जनवरी से हवा का रुख उत्तरी हो जाएगा, जिसके चलते  प्रदेश एक बार फिर ठंडी हवा की चपेट में आएगा.

 

आज कैसा रहेगा मौसम

5/7
आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 23 जनवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में सिर्फ हल्का कोहरा रहेगा. वहीं, भोपाल, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है. 

 

कल कैसा रहेगा मौसम

6/7
कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 24 जनवरी को पूरे मध्य प्रदेश में तेज धूप देखने को मिलेगा. जिसके चलते तापमान में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. हालांकि, रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. 

 

जानिए कहां कैसा मौसम

7/7
जानिए कहां कैसा मौसम

मौसम विभाक के मुताबिक,  भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के जिलों को छोड़कर सभी संभागों के जिलों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. वहीं, ग्वालियर, मुरैना, खजुराहो और इंदौर जिला में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की सबसे ठंडी रात पचमढ़ी में 6.2 डिग्री तापमान के साथ दर्ज हुआ.