MP में दो और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर पर लगी मुहर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2614147

MP में दो और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर पर लगी मुहर

mp news-मध्यप्रदेश में बीजेपी ने दो और जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिल के जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया गया है. 

 

MP में दो और जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर पर लगी मुहर

madhya pradesh news-लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने मध्यप्रदेश में दो और जिलों के लिए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है. बीजेपी ने दो नामों की लिस्ट जारी करते हुए छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है. छिंदवाड़ा से शेष राव यादव को फिर से मौका मिला है. शेष राव यादव कार्यवाहक अध्यक्ष थे. वहीं नरसिंहपुर में रामस्नेही पाठक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. दोनों ही जिलों में अध्यक्षों के चयन को लेकर पेंच फंसा हुआ था। शेषराव यादव को छिंदवाड़ा में दोबारा मौका मिला है। विवेक बंटी साहू के सांसद बनने के बाद शेषराव यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बनाया गया था

अब तक प्रदेश में बीजेपी 59 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. वहीं तीन जिला अध्यक्षों के नामों पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है. 

3 नामों की घोषणा बाकी

बीजेपी अब तक 7 बार में 59 जिला अध्यक्षों की नाम की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अभी भी इंदौर नगर और इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पाई है. क्योंकि अभी जिला अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. वहीं निवाड़ी के जिला अध्यक्ष की घोषणा भी बाकी है. जानकारी के अनुसार इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच मामला उलझा है. बात करें निवाड़ी की तो वहां विधायक अनिल जैन अपने करीबी को अध्यक्ष बनवाने के प्रयास में लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में FDI के खुले रास्ते, इन्वेस्टर मीट में मिले 6 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM साय ने उद्योगपतियों और निवेशकों से किया संवाद

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news