रीवा: पूरे मध्यप्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है. वहीं इस बीच दूसरी ओर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां सहायक उप निरीक्षक ( ASI) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
रीवा: पूरे मध्यप्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है. वहीं इस बीच दूसरी ओर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां सहायक उप निरीक्षक ( ASI) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि सहायक उप निरीक्षक ( ASI) विजय बुंदेला ने फरियादी शिवम कुमार शाहू से महिला के साथ छेड़छाड़ का केस बनाने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्य वाली टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया है.
छेड़छाड़ का केस बनाने की धमकी
दरअसल पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाने का है. यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ( ASI) को लोकायुक्त टीम रीवा ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा है. जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कदोड़ी के रहने वाले 19 वर्षीय शिवम शाहू ने लोकायुक्त पुलिस रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि जैतपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ( ASI) विजय बुंदेला द्वारा डरा धमका कर रिश्वत की मांग कर रहा है. वह धमकी दे रहा है कि 10 हजार रुपये दे दो नहीं तो तुम पर महिला से छेड़छाड़ का केस बना दूंगा.
रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा
अब छेड़छाड़ के केस की गंभीरता को देखते हुए शिवम साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा में कर दी. जिस पर एक्शन लेते हुए 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त की 17 सदस्सीय टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया है. इस कार्रवाई में ट्रैपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य राजेश खेड़े उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई है .