MP News LIVE Update: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, कल यह बिल राज्यसभा में पेश होगा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1879366

MP News LIVE Update: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, कल यह बिल राज्यसभा में पेश होगा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 20 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास,  कल यह बिल राज्यसभा में पेश होगा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 20 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

20 September 2023
19:40 PM

Shivsena vidisha News

- आज शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने विदिशा का किया दौरा. 
- दुर्गा नगर चौराहे से शहर के मुख्य मार्ग में निकाली गई वाहन रैली.
- सत्येंद्र सिसोदिया को विदिशा विधानसभा मे घोषित किया प्रत्याशी.
- सनातन पर सवाल उठाने वालों को बताया छोटी मानसिकता का शिकार.

19:39 PM

Women's Reservation Bill passed
संसद के विशेष सत्र का बुधवार 20 सितंबर को तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पास हो गया. बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डले. अब कल गुरुवार को यह बिल राज्यसभा में पेश होगा. वहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा.

18:35 PM

Balaghat News
लांजी विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के भाजपा समर्थकों ने लांजी से मोटरसाइकल रैली निकालकर लगभग 5000 हजार की संख्या में बालाघाट मुख्यालय पहुंचे और रमेश भटेरे को ही अपना प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय के सामने अपना विरोध जताते हुए धरना दिया.

18:34 PM

Dantewada News
दंतेवाड़ा जिले में आज बुधवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों ने 5 लाख की ईनामी और 02 लाख की ईनामी दो महिला माओवादियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ सुकमा और दंतेवाड़ा ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है.

15:41 PM

CM bhupesh Baghel
महिला सम्मेलन के मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा तो वैसे ही महिला विरोधी है. उनसे हम उम्मीद नहीं कर सकते. कल प्रियंका गांधी आ रही हैं और बड़ा सम्मेलन कल होगा. जब-जब हमारे राष्ट्रीय नेता आते हैं तो ईडी और आईटी वाले सक्रिय हो जाते हैं

15:38 PM

women reservation bill politics
- महिला आरक्षण बिल पर एमपी में सियासत...
- महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिलाओं को 50 प्रतिशत अरक्षण नहीं दिए जाने पर उमा भारती ने जताई नाराजगी...
- कांग्रेस ने कहा उमा भारती की नाराजगी जायज  
- कांग्रेस भी ओबीसी महिलाओं के 50% आरक्षण की कर रही मांग ...

15:36 PM

 

bodh singh bhagat join congress
- कांग्रेस मे शामिल हुए भाजपा पूर्व सांसद बोध सिंह भगत सहित कई बीजेपी नेता.
- पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता...
- सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे के भतीजे सुमित चौबे थामा कांग्रेस का दामन.
- बुधनी के जाट एवं भाजपा नेता राजेश पटेल भी कांग्रेस में शामिल
- रीवा सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने भी कांग्रेस की ली सदस्यता
- सभी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर हुए शामिल

15:36 PM

Narottam mishra News
प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कल जन आशीर्वाद यात्रा में गंजबासौदा, गुलाबगंज और विदिशा में सीएम के साथ शामिल थे वहीं रात्रि विश्राम उन्होंने विदिशा में ही किया था. वहीं आज सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बातचीत और पत्रकारों के सवाल जवाब पर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को आड़े हाथों लिया और कई गंभीर आरोप लगाए.

15:34 PM

Chhattisgarh tool kit
पूर्व सीएम रमन सिंह की पीसी. टूलकिट मामले में हाईकोर्ट के फ़ैसले पर रमन सिंह ने कहा- उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है. मेरे और संबित पात्रा के खिलाफ फर्जी एफआईआर के मामले को निरस्त कर दिया है. सरकार के अधिकारी जेल और बेल में है. कांग्रेस एफआईआर का उपयोग हथियार की तरह करती है. मेरे सोशल मीडिया में एक पोस्ट को लेकर इन्होंने एफआईआर किया था. महामारी के साथ लड़ने के बजाए कांग्रेस लोगों को आपस मे लड़ा रही थी. इनके काले कारनामे के खिलाफ कुछ भी बोलो तो एफआईआर कर दबाने का प्रयास किया जाता है.

 

15:30 PM

Datia online Game
दतिया के भांडेर में शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर ऑन लाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. यह रैकेट अंतर राज्य उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से संचालित होता था फिलहाल पुलिस ने फर्जी कारनामा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

14:04 PM

दुर्ग न्यूज | Durg News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में कल पहुंचेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी शामिल, पाटन में करेंगी आम सभा को संबोधित, भाजपा द्वारा निकाली जा रही है परिवर्तन यात्रा, परिवर्तन यात्रा का रथ दुर्ग पतोरा और सेलुद होकर पहुंचेगा पाटन, होगी विशाल जनसभा

13:10 PM

सेनेटाइजर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन
आगर मालवा में सेनेटाइजर की आड़ में अवैध शराब का परिवहन करते अंतरराज्यीय गिरोह पर हुई पुलिस कार्रवाई, कंटेनर में गुप्त पार्टीशन कर छुपाई थी महंगी शराब की बोतलें, 245 पेटी शराब सहित जब्त, चंडीगढ़ से इंदौर होकर आगे जाना था माल, व्हाट्सएप काल पर ड्राइवर को गाइड कर रहा था गिरोह, मुखबीर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

12:40 PM

बिलासपुर न्यूज | Bilaspur News
- टूलकिट मामले में आया बड़ा फैसला
- रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबीत पात्रा के विरूद्ध दर्ज सभी एफआईआर को निरस्त करने दिया आदेश
- रायपुर के सिविल लाईन थाना में हुए एफआईआर को निरस्त करने लगाई थी याचिका
- रमन सिंह और पात्रा के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने दिया था तर्क, यह है अभिव्यक्ति की आजादी का हनन

12:11 PM

खरगोन न्यूज | Khargon News
- पूर्व कृषिमंत्री पटवारियों की हड़ताल में पहुंचे
- उनकी समस्या सुनकर समर्थन दिया
- सरकार पर लगाया तानाशाही रवैए का आरोप
- किसानों पर सूखे के बाद अतिवृष्टि की मार

11:35 AM

भिलाई आएंगी प्रियंका गांधी
- कल छत्तीसगढ़ आएंगी प्रियंका गांधी
- भिलाई में बड़ी सभा को संबोधित करेंगी
- महिला समृद्धि सम्मेलन में होंगी शामिल
- डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को लाने की तैयारी
- महिला वोटर्स को साधने की कोशिश
- महिलाओं के लिए की जा सकती है बड़ी घोषणा

11:00 AM

 रायपुर में घटा प्रदूषण
- रायपुर शहर में कम हुआ प्रदूषण
- इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ने का माना जा रहा असर
- नई सड़कों का भी माना जा रहा असर
- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की रिपोर्ट में खुलासा

10:40 AM

पेंड्रा में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
- भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज  पहुंचेगी मरवाही
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नरेंद्र सिंह तोमर सहित छत्तीसगढ़ के बड़े नेता करेंगे शिरकत
- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हेलीकॉप्टर से मरवाही पहुंचेंगे

 

10:26 AM

MP Weather | मौसम समाचार
एमपी में आज भारी बारिश से रहेगी राहत
कुछ जिलों में हल्की बारिश की जताई संभावना
रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर में जारी अलर्ट

10:04 AM

Indore News | इंदौर न्यूज
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की संविधान बचाओ यात्रा का दूसरा दिन, उज्जैन टावरसे महिदपुर सभा तक करेंगे पैदल मार्च

09:56 AM

आज होगा अन्न क्षेत्र का लोकार्पण
- बाबा महाकालेश्वर में 32 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ अन्न क्षेत्र
- अब हर रोज 1 लाख की संख्या में बाबा महाकाल की प्रसादी का श्रद्धालु ले सकेंगे लाभ
- आज होगा अन्न क्षेत्र का लोकार्पण

09:40 AM

पटवारी हड़ताल
- प्रदेशभर के 19 हजार पटवारियों की हड़ताल आज भी रहेगी जारी
- तीन सूत्री मांगों को लेकर पटवारी कर रहे आंदोलन
- पटवारी के आंदोलन से राजस्व विभाग में सारे काम ठप

09:27 AM

कांग्रेस में शामिल होंगे कई नेता
- आज भोपाल में रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ
- बीजेपी के क्षेत्रीय नेता कांग्रेस में होंगे शामिल
- कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल

09:12 AM

आज महिला आरक्षण पर चर्चा
- महिला रिजर्वेशन बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होगी
- चर्चा के लिए 11:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय अलॉट
- टोटल 7 घंटे इस बिल पर  चर्चा के लिए रखा गया है

08:59 AM

भोपाल में बत्ती रहेगी गुल
- भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
- तीन शिफ्ट में 2 से 5 घंटे तक बिजली की होगी कटौती
- विद्युत मेंटेनेंस के चलते बिजली की गई कटौती

08:47 AM

दल बादल की सियासत जारी
- अपने रूठे नेताओ को मानने में नाकाम बीजेपी
- बीजेपी के नाराज नेता कांग्रेस का थाम रहे दामन
- आज मालवा, महाकौशल, नर्मदापुरम से कई नेता कांग्रेस में होंगे शामिल
- पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी में होंगे शामिल

08:25 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहेंगे.
- सीएम बघेल भी आज राजधानी रायपुर में रहने वाले हैं.  

Trending news