MP Panchayat Chunav: ग्वालियर में वोट के बदले साड़ियां बांटने का आरोप, कल होना है मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1231363

MP Panchayat Chunav: ग्वालियर में वोट के बदले साड़ियां बांटने का आरोप, कल होना है मतदान

MP Panchayat Chunav में पहले चरण के मतदान के लिए कल वोटिंग होनी है, ग्वालियर जिले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिला पंचायत चुनाव की महिला प्रत्याशी के ससुर पर वोट के लिए साड़ियां बांटने का आरोप है. 

MP Panchayat Chunav: ग्वालियर में वोट के बदले साड़ियां बांटने का आरोप, कल होना है मतदान

शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ चुकी है. इस बीच ग्वालियर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जिला पंचायत के एक प्रत्याशी पर गांव में साड़ी बांटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला प्रत्याशी का ससुर वोट के लिए गांव में महिलाओं को साड़ियां बांट रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

कल होना है मतदान 
बता दें कि पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान कल होना है. प्रचार बंद हो चुका है, लेकिन प्रत्याशी जीत के लिए पूरी तिकड़म लगा रहे हैं. ग्वालियर के जिला पंचायत वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी वर्षा जितेंद्र गुर्जर के ससुर भीकम सिंह गुर्जर क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने के लिए साड़ियां बांट रहे हैं, उन पर सुपावली गांव में साड़ियां बांटने का आरोप है. इस बात की शिकायत वार्ड नंबर एक से ही चुनाव लड़ रही दूसरी प्रत्याशी अंजना देवी ने निर्वाचन आयोग से की है. 

प्रत्याशी अंजना देवी ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि उनके विरोध में चुनाव लड़ रही वर्षा जितेन्द्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि इसका असर चुनाव के नतीजों पर भी पड़ सकता है. इसलिए उनके द्वारा बांटी गई साड़ियों को भी जब्त किया जाए और पूरे मामले की जांच की जाए. 

25 जून को होना है मतदान 
जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही वर्षा जितेंद्र गुर्जर के ससुर भीकम सिंह गुर्जर क्षेत्र के नेता माने जाते हैं, ऐसे में यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 25 जून को होना है. ग्वालियर जिले में भी निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूरी तैयारियां कर ली हैं. 

ये भी पढ़ेंः सतना पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात

Trending news