Chhattisgarh News: देश भर में नौतपा लग गया है. नौतपा में भगवान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. नौतपा में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है. ऐसे ही मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम घघरा के सीतामढ़ी धाम में नौतपा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. ये यज्ञ में रामचंद्र शरण जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है. जानिए क्या है इस धाम का इतिहास.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम घघरा के सीतामढ़ी धाम में नौतपा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है.
पिछले तीन वर्षों से घघरा के इस पवित्र स्थल पर यह नौतपा महायज्ञ को श्री रामचंद्र शरण जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है.
भरतपुर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर कोटाडोल मार्ग पर है इस जगह को राम शाखा आश्रम के नाम से भी जाना जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि त्रेता युग में भगवान श्री राम वनवास काल में सीतामढ़ी धाम घाघरा में एक रात विश्राम किए थे और उन्होंने शिवलिंग की स्थापना भी की थी, ऐसे में इस स्थान को सीतामढ़ी घाघरा के नाम से जाना जाता है.
इसके अलावा सीतामढ़ी धाम में देव पुराण भागवत कथा एवं श्री राम अखंड संकीर्तन 151 कुंडी महायज्ञ 25 मई से 3 जून तक किया जा रहा है.
151 कुंडली नौतपा महायज्ञ के साथ - साथ श्रीमद् देवी पुराण भागवत कथा श्री राम नाम का अखंड संकीर्तन संत सम्मेलन संपन्न किया जा रहा है.
नौतपा का प्रारंभ 25 मई से हुआ है और 2 जून तक इसका प्रभाव रहेगा. इन 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती है.
नौतपा में भगवान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में चले जाते हैं. 2 जून के बाद भगवान सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे, इससे नौतपा का प्रभाव खत्म हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़