DNA को होस्ट करेंगे 'कृष्णा', नए अवतार में आ रहा देश का सबसे लोकप्रिय न्यूज शो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1805323

DNA को होस्ट करेंगे 'कृष्णा', नए अवतार में आ रहा देश का सबसे लोकप्रिय न्यूज शो

Zee News के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम DNA ने शो का नया प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें स्टार प्लस चैनल के धाराविक महाभारत (2013 में प्रसारित) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरव जैन एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

DNA को होस्ट करेंगे 'कृष्णा',  नए अवतार में आ रहा देश का सबसे लोकप्रिय न्यूज शो

नई दिल्ली. Zee News के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम DNA ने शो का नया प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें स्टार प्लस चैनल के धाराविक महाभारत (2013 में प्रसारित) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले सौरव जैन एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. DNA रात नौ बजे प्रसारित होता है, जिसमें दिनभर की देश-विदेश की बड़ी खबरों को विश्लेषण किया जाता है. 

सौरव जैन ने सबसे पहले रीमिक्स सीरियल से अपनी टीवी जर्नी की शुरुआत की थी, जिसमें उनको काफी प्रसिद्धि भी मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई कार्यक्रम किए जैसे सावधान इंडिया और उतरन जैसे पॉपुलर धारावाहिक शामिल हैं. सौरभ जैन महाकाली में भगवान शिव की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. 

कई शो में नजर 
सौरभ जैन 'देवों के देव महादेव' में विष्णु के अवतार में दिखे थे. सौरव जैन नच बलिये 9 और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं. सौरभ जैन ने चंद्रगुप्त मौर्य में निगेटिव रोल किया था. अब DNA शो होस्ट करने का चैलेंज स्वीकार किया है. नच बलिए 9 में इन्होंने रिद्धिमा जैन के साथ हिस्सा लिया था और बाद में इनसे शादी कर ली. बाद में इनके जुड़वा बच्चे हुए. 

मिल चुका ये प्रसिद्ध अवार्ड
सौरभ जैन ने हॉलीवुड की फिल्म 'कर्म' में भी अभिनय किया है. वेब सीरीज कुबूल है 2.0 में हसन फारूकी की भूमिका में नजर आये थे. 2014 में इन्हें महाभारत में अपनी भूमिका के लिए इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 

TAGS

Trending news