शिमला-मनाली में भी नहीं छत्तीसगढ़ के घटारानी जैसा वाटरफॉल

Zee News Desk
Feb 02, 2025

प्राकृतिक सुंदरता

छत्तीसगढ़ राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.

टूरिस्ट अट्रैक्शन

जंगलों, ऊंचे पहाड़ों और शांत वातावरण के बीच स्थित झरने टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं.

सुंदरता

झरने अपनी ऊंचाई और सुंदरता के लिए जाने जाते हैं और ये अपने आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ते हैं.

घटारानी झरना

हजारों पर्यटक गरियाबंद जिले में स्थित घटारानी झरने को देखने और प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने आते हैं.

ऊंचाई

40 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना और उसपर पड़ती सूरज की किरणें एक सुंदर दृश्य बनाती है.

हरियाली

अगल-बगल की हरियाली और बारिश का पानी इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देता है.

ऊंचाई

ऊंचाई से गिरता झरने का पानी और उसपर पड़ती सूरज की किरणें एक मनमोहक व्यू प्रदान बनाती हैं.

सुकून और शांति

झरने का मनोरम दृश्य मन को सुकून और वादियां गजब की शांति का एहसास कराता है.

कॉटेज के साथ-साथ भोजन

यहां पर टूरिस्ट के ठहरने के लिए यहां सुंदर कॉटेज के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था है.

VIEW ALL

Read Next Story