चावल के आटे से बना ये डिश है छत्तीसगढ़ का टॉप फूड, मात्र 20 रुपये में भरता है पेट

Zee News Desk
Feb 11, 2025

सिंपल और सरल

छत्तीसगढ़ में खाने को बहुत ही सिंपल और सरल तरीके से बनाया जाता है.

बनाने में भी आसान

ये जितने ही देखने में सिंपल होते हैं उतने ही बनाने में आसान भी.

सेहत के लिए लाभकारी

छत्तीसगढ़ के इन खान-पान को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है.

धान का कटोरा

धान का कटोराधान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में चावल से बनी डिश बहुत फेमस होती है.

चीला

ऐसी ही एक डिश है जिसे चीला कहते हैं और ये छत्तीसगढ़ में बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं.

ब्रेकफास्ट

यहां के लोग ब्रेकफास्ट के रूप में चीले का सेवन किया करते हैं.

बेस्ट ब्रेकफास्ट

छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और घर-घर में सुबह के नाश्ते में चीला को बेस्ट माना जाता है.

टमाटर की चटनी

चावल के आटे से बने चीला को टमाटर की चटनी के साथ परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

चीला बनाने का तरीका

चीला बनाने के लिए चावल आटा, नमक, धनिया और पानी की जरूरत पड़ती है, इनके तैयार किए घोल से चीला बनाया जाता है.

मार्केट में चीला का रेट

छत्तीसगढ़ के मार्केट में 20-30 रुपये में स्वादिष्ट चीला बनाकर तैयार मिलता है. जितना ही ये स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए फायदेमंद

VIEW ALL

Read Next Story