MP में बनने जा रही 5 नई तहसीलें, जानिए क्या है प्लान

Shubham Kumar Tiwari
Feb 18, 2025

भोपाल में 5 तहसील

राजधानी भोपाल के लोगों को राजस्व निपटाने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. नीति के तहत भोपाल में पांच नई तहसीलों का गठन होगा.

प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव

इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भेजे प्रस्ताव में शासन की ओर से मांगी गई आपत्तियों पर एसडीएम और तहसीलदार से जवाब मांगा गया है.

8 होगी तहसीलों की संख्या

राजधानी भोपाल में मौजूदा तीन तहसीलों के साथ पांच नई तहसीलों बनने जा रही हैं. इसके साथ यहां तहसीलों की कुल संख्या आठ हो जाएगी.

काम करवाना होगा आसान

इससे लोगों को अपने आवास क्षेत्र में ही तहसील कार्यालय में कार्य करवाना आसान हो जाएगा.

नगर निगम से जोड़ी जाएंगी तहसीलें

नई तहसीलें दूरी व क्षेत्रफल के अनुसार अलग से नजूल क्षेत्र तय करेंगे. जिला-तहसील क्षेत्रों को नगर निगम के वार्ड से भी जोड़ा जाएगा.

बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या

तहसील व नजूल में तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी.

आबादी के हिसाब से तय होगी सीमा

शहरी क्षेत्र की तहसीलों में आबादी चार लाख के भीतर तय की जाएगी.

ये तहसीलें प्रस्तावित

मौजूदा उपनगर ही नई तहसील बनेंगे. बैरागढ़, कोलार, भेल गोविंदपुरा, पुराना शहर व नया शहर, नर्मदापुरम रोड की नई तहसील होंगी

VIEW ALL

Read Next Story