MP के इस मंदिर में दुश्मन को मिटाने के लिए लगाया जाता है ताला, पेड़ के नीचे से निकली थी मूर्ति

Harsh Katare
Feb 16, 2025

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश का विदिशा अपने इतिहास के लिए जाना जाता है, यहां कई तरह की ऐतिहासिक इमारतें और मंदिर मौजूद हैं.

अनूठा मंदिर

विदिशा में एक अनूठा मंदिर हैं जहां लोग दुश्मनों के लिए लोग मन्नत मांगने जाते हैं, यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.

ताले वाली माता मंदिर

इस मंदिर को ताले वाली माता मंदिर के नाम से जाना जाता है, यह मंदिर करीब 30 साल पुराना है.

दुश्मन

इस अनूठे मंदिर में लोग दुश्मनों की चालों को बंद करने के लिए मन्नते मांगी जाती हैं, लोग मन्नत मांगकर यहां ताला लगाते हैं.

बेरी का पेड़

यहां श्रद्धालु अपने दुश्मनों को कमजोर करने के लिए उनका नाम लेकर बेरी के पेड़ पर ताला जड़कर चाबी मां के सामने रख जाते हैं.

ताला लगाने से मन्नत होती है पूरी

करीब 30 साल पहले बेरी के पेड़ के नीचे देवी मां की मूर्ति मंदिर परिसर में ही निकली थी, इसके बाद देवियों की प्रतिमा को स्थापित किया गया था.

पेड़ पर जगह

श्रद्धालु इतने ताले लगाकर जाते हैं कि पेड़ पर ताला लगाने की जगह नहीं बची है, इसलिए अब जंजीर में श्रद्धालु ताला लगाते हैं.

हजारों ताले

अब तक इस मंदिर में भक्त हजारों ताले जमीन में गड़ा दिए गए हैं, इसके अलावा कई नदी में बहा दिए गए हैं.

मां खोलती है किस्मत के ताले

मंदिर को लेकर मान्यता है कि मन्नतों का ताला जब लगता है तो माता भक्तों की किस्मत के ताले जल्द ही खोल देती हैं.

कोर्ट-कचहरी

यही वजह है कि कई लोग लड़ाई झगड़ों के अलावा कोर्ट कचहरी जमीन विवाद सुलझाने के लिए मन्नत लेकर भी यहां आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story