हजारों फीट की ऊंचाई पर है भगवान शिव का रहस्यमयी धाम, मधुमक्खियां करती हैं बाबा की पहरेदारी

Harsh Katare
Feb 11, 2025

खोडेनाथ शिव मंदिर

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित 2500 फीट की ऊंचाई पर खोडेनाथ शिव बाबा का मंदिर बेहद ही रहस्यमयी है

रहस्य

इस मंदिर के रहस्य और मान्यताओं के कारण के हजारों लोग यहां दर्शन करने आते हैं.

शिव बाबा

यहां आने वाले लोग शिव बाबा का जलाभिषेक करते हैं, नारियल चढ़ाते हैं और वापस लौट जाते हैं.

मंदिर की मान्यता

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां रात में कोई नहीं रुकता है, ऐसा करने वाला जिंदा नहीं रहता है.

रात रुकने की इजाजत

यहां रात रुकने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है, यहां हरेदार किसी को भी रात में रुकने की इजाजत नही देतें है.

मधुमक्खियां

इस मंदिर में भगवान की पहरेदारी मधुमक्खियां करतीं हैं, यहां रुकने की कोशिश करने वालों पर हमला कर देती हैं.

2500 फीट ऊंचाई

कसर गांव के 2500 फीट ऊंचें पहाड़ी पर विराजमान खोडेनाथ बाबा का दर्शन के लिए 1065 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है.

सीढ़ियां

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां हर मुराद पूरी होती है, मन्नत पूरी होने पर लोग यहां सीढ़ियां बनवाते हैं.

श्रद्धालुओं का नाम

आस्था और विश्वास की हर एक सीढ़ी श्रद्धालुओं ने ही बनवाई है, हर सीढ़ी में किसी न किसी श्रद्धालु का नाम लिखा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story