MP की इन रोमांटिक जगहों पर मनाएं वैलेंटाइन डे, खुश हो जाएगी पार्टनर

Shubham Kumar Tiwari
Feb 07, 2025

कब कौन सा डे

हफ्ते के पहले दिन रोज़ डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.हर प्रेमी की इच्छा होती है कि वो अपने पार्टनर को ऐसा तोहफा दे, जिससे वो खुश हो जाए.

पार्टनर के साथ घूमने का प्लान

यदि आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रह हैं तो आपके लिए कुछ जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां पर आप जा सकते हैं.

पचमढ़ी

आप वैलेंटाइन डे के मौके पर पचमढ़ी हिल स्टेशन जा सकते हैं. पचमढ़ी से बढ़िया कोई जगह नहीं हो सकती. यहां के झरने की खूबसूरती देश भर में प्रसिद्ध है.

भेड़ाघाट

आप वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए जबलपुर के भेड़ाघाट भी जा सकते हैं. यहां धुआंधार जलप्रपात है. जबलपुर में मदन महल जैसे किले और रानी दुर्गावती संग्रहालय भी हैं,जहां आप जा सकते हैं

भोपाल

वैलेंटाइन डे पर घूमने के लिए भोपाल में भी कई आकर्षित जगह हैं. भोपाल में कपल्स रानी महल,सैर सपाटा, बड़ा तालाब और वन विहार नेशनल पार्क जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

इंदौर

वैलेंटाइन डे पर आप इंदौर के राजवाड़ा पैलेस ,रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य और पातालपानी जलप्रपात जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं. यह गर्लफेंड के साथ घूमने की अच्छी जगह है.

रीवा

वैलेंटाइन डे पर कपल्स एमपी के ऐतिहासिक शहर रीवा में भी जा सकते हैं. इस दिन आप रीवा के गोविंदगढ़ पैलेस, रीवा किला, रानी तालाब और केओंटी वाटरफॉल जैसी जगहों की यात्रा कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story