प्रकृति की गोद में बसा है MP का ये रहस्यमयी किला, रानी कमलापति से है खास कनेक्शन

Harsh Katare
Feb 05, 2025

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में कई ऐसे किले हैं, जो अपने ऐतिहासिक महत्व की वजह से दुनियाभर में जाने जाते हैं.

गिन्नौरगढ़ किला

भोपाल से 65 किलोमीटर दूर स्थित गिन्नौरगढ़ किला भी उन्हीं में से एक है, यह किला घने जंगल के बीच स्थित है.

राजा गौंड शाह

गिन्नौरगढ़ के राजा गौंड शाह इस किले में अपनी सात रानियों के साथ यहां रहते थें, इनमें से रानी कमलापति प्रमुख थीं.

किले का निर्माण

इस किले का निर्माण परमार वंश के राजाओं ने किया था, यह किला विंध्याचल की पहाड़ियों के मध्य समुद्र सतह से 1975 फीट ऊंचाई पर है.

विशालकाय किला

3696 फीट लंबे और 874 फीट चौड़े इलाके में ये विशालकाय किला फैला हुआ है, प्रकृति की गोद में बसे और हरियाली से घिरे इस किले की संरचना खूबसूरत है.

25 कुएं-बाावड़ी

किले और उसके आसपास लगभग 25 कुएं-बाावड़ी और 4 छोटे तालाब हैं, यहां आपको जंगली जानवर भी देखने को मिल जाएंगे.

पुरानी गुफा

इस परिसर में आपको सुंदर बावड़ी, बादल महल और इत्रदान जैसे महल भी देखने को मिलेंगे, वहीं किले के नीच एक पुरानी गुफा भी है.

800 साल

यह ऐतिहासिक किला 800 साल पहले अस्तित्व में आया था, यहां परमार और गौंड शासकों के बाद मुगलों ने भी शासन किया है.

VIEW ALL

Read Next Story