आधुनिक इंजीनियरिंग को ठेंगा दिखाता है MP का ये मंदिर, सूर्यदेव करते हैं महादेव का अभिषेक

Harsh Katare
Feb 09, 2025

मंदसौर

मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में स्थित धर्म राजेश्वर मंदिर प्राचीन काल की उत्कृष्ट कला और कारीगारी का शानदार उदाहरण है.

अनोखा शिवधाम

इस अनोखे शिवधाम में इंसान के साथ-साथ सूर्यदेव भी पहली किरण के साथ महादेव को प्रणाम करते हैं.

धर्मराजेश्वर मंदिर

धर्मराजेश्वर मंदिर को लेकर कहा जाता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.

चट्टान से हुआ निर्माण

इस पूरे मंदिर में एक भी जगह जोड़ नहीं है और इसे चट्टान को खोखला कर तराशा गया है.

पहले हुआ शिखर का निर्माण

कहा जाता है कि इस मंदिर का सबसे ऊपर का हिस्सा शिखर का निर्माण पहले हुआ और बाद में नींव का निर्माण किया गया.

9 मीटर की गहराई

9 मीटर की गहराई में धर्मराजेश्वर मंदिर बना हुआ यह मंदिर आज की आधुनिक इंजीनियरिंग को चुनौती देता है.

कैलाश मंदिर

चट्टान को तराशकर बनाए गए इस मंदिर की तुलना अजंता एलोरा की गुफाओं और कैलाश मंदिर से की जाती है

सात छोटे मंदिर

इस मंदिर तक पहुचंने के लिए 9 मीटर जमीन की तह में जाना पड़ता है, जहां मुख्य मंदिर के आसपास सात छोटे मंदिर भी है.

सैकड़ों गुफाएं

वहीं इस मुख्य मंदिर के नीचे और आसपास सैकड़ों गुफाएं मौजूद हैं, हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक इस मंदिर में दर्शन करने और इसे देखने यहां पहुंचत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story