ये हैं इंदौर की सबसे भूतिया जगहें, यहां जाते ही लोगों के छूट जाते हैं पसीने

Harsh Katare
Feb 09, 2025

इंदौर शहर

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक नहीं बल्कि कई घूमने लायक जगहें हैं, जहां हर साल कई पर्टयक घूमने आते हैं.

भूतिया जगहें

लेकिन कई खूबसूरत जगहें के अलावा शहर की गलियों में भूतिया जगहें भी मौजूद हैं.

लगता है डर

साफ-सुथरी गलियों में मौजूद इन भूतिया जगहों पर हर कोई अकेले जाने से डरता है.

काजी की चाल

इंदौर की काजी की चाल सबसे डरावनी जगहों में से एक है, कहा जाता है कि सूरज ढलते ही कोई भी इस जगह के आसपास जाने से डरता है.

गमले वाली पुलिया

गमले वाली पुलिया इंदौर सबसे भूतिया जगहों में से एक है, लोगों का मानना है कि इस पुलिया पर सफ़ेद साड़ी पहनी एक महिला रात के अंधेरे में दिखाई देती.

लाल बाग पैलेस

इंदौर का लाल बाग पैलेस शहर में काफी फेमस है, लेकिन इस जगह को लेकर लोगों का मानना है कि इस महल में किसी प्रेत-आत्मा का साया है.

फूटी कोठी

फूटी कोठी को लेकर कहा जाता है कि भूतिया कारणों की वजह से राजा इस कोठी का निर्माण नहीं करवा सके थे, यहां जाने पर हवा में कुछ अजीब एहसास होता है.

एम.जी रोड की खाली इमारत

एम.जी रोड के किनारे खाली पड़ी इमारत को भूतिया माना जाता है, कहा जाता है महिला ने यहां आत्महत्या कर ली थी इसके बाद से लोग यहां जाने से डरते हैं.

सुख निवास पैलेस

इस पैलेस के विषय में दावा किया जाता है कि यह प्रेतवाधित है, यहां की हवा में लोगों का कहना है कि अजीब सा एहसास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story