भोपाल के इन कैफे में मिलते हैं टेस्टी और अफॉर्डेबल स्नैक्स
Zee News Desk
Feb 09, 2025
कैफे कॉफी डे
ये कैफे एक फेमस चेन कैफे है जिसका आउटलेट भोपाल में भी स्थित है. कैफे कॉफी डे अपने कॉफी और स्नैक्स के लिए काफी फेमस है और यहां पर मिलने वाला सैंडविच सबका फेवरेट होता है.
कैफीन मग कैफे
ये कैफे अपने आरामदायक माहौल और टेस्टी स्नैक्स के लिए जाना जाता है. ये कैफे दोस्तों और कपल्स के लिए काफी फेमस है.
ग्रीन हाउस बिस्ट्रो
ये कैफे नेचर लवर के लिए खासतौर पर बनाई गई है. यहां आप नेचर को अपने करीब पाकर कॉफी को एंजॉय कर सकते हैं.
बेकर्स कास्टके
भोपाल का बेकर्स कास्टके अपने एंबियंस और स्नैक्स के लिए काफी फेमस है.
चाय नगरी
यह कैफे अपने वैरायटी के लिए जाना जाता है. यहां आपको कई तरह की चाय और स्नैक्स मिल जाएंगे. टी लवर के लिए ये एक खास जगह है.
सेंट्रल कैफे
इस कैफे को फेमस टीवी शो "फ्रेंड्स" से इंस्पायर हो कर बनाया गया है. कैफे को देखने से "फ्रेंड्स" शो के सेट की याद आती है.
इंडियन कॉफी हाउस
ये एमपी का सबसे पुराना और अपना कॉफी हाउस है. इंडियन कॉफ़ी हाउस की शुरुआत यहीं से हुई थी. इस कैफे में रीजनेवल प्राइस में बहुत से आइटम मिल जाते हैं.
द ड्रीम कैफ़े
इस कैफे को फैमली के साथ एंजॉय करने के लिए बेस्ट कैफे माना जाता है. इस कैफे में आपको खाने के प्योर वेज ऑप्शन मिलेंगे.
वायलेट आवर
केक और पेस्ट्री के शौकीनों के लिए ये एक खास जगह है. यहां काफी स्वादिष्ट केक और पेस्ट्रीज मिलते हैं.