ये है MP का सबसे आदर्श गांव, दूध से लेकर शराब तक सब है बंद

Harsh Katare
Feb 03, 2025

अनोखा गांव

मध्यप्रदेश के सीहोर में एक ऐसा अनोखा गांव है, जिसकी खूबियां सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

गांव की खूबियां

इस गांव की इतनी खूबियां है कि यह पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया है, मेवाड़ा, राजपूत बाहुल्य इस गांव में अनोखे नियम हैं.

सीहोर जिल की इछावर तहसील का बिशनखेड़ा गांव मध्यप्रदेश का सबसे आदर्श है, इस गांव में न झगड़े होते हैं और न ही कोई शराब पीता है.

दूध नहीं बेचते किसान

बिशनखेड़ा गांव में हर परिवार के पास मवेशी है, लेकिन यहां के किसान दूध नहीं बेचते हैं

दूध बेचना है बंद

मान्यता है कि कुछ लोगों ने बीच में दूध बेचना शुरू कर दिया तो उनकी भैंस या गाय मर गई, इसके बाद सभी ने दूध बेचना बंद कर दिया.

हर बच्चे की चोटी

गांव में हर बच्चे की चोटी जरूरी है, जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती है वह चोटी रखता है.

देवनारायण बाबा

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में देवनारायण बाबा की गादी और उनका देवस्थान है, ग्रामीणों की बाबा के प्रति गहरी आस्था है.

आक्रमण की कोशिशें

मान्यता है कि नवाबी दौर में यहां आक्रमण की खूब कोशिशें हुईं थी, लेकिन देवनारानायण बाबा की कृपा से गांव का बाल भी बांका नहीं हुआ.

झगड़े और क्लेश नहीं होते

न कुछ नियमों के कारण यहां झगड़े और क्लेश नहीं होते हैं, यहां के लोग एक दूसरे से मिल-जुल कर रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story