Maharashtra News in Hindi: महाराष्ट्र में महायुति ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में सत्ताधारी महायुति ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर बंपर जीत हासिल की तो शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. नई सरकार कैसे चलेगी, उसका खाका लगभग खींचा जा चुका है. बस एक सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल पाया है, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी और शिवसेना, दोनों के ही विधायक अपनी-अपनी पार्टी का सीएम चाहते हैं. सीएम को लेकर मुंबई से दिल्ली तक, चर्चाओं का दौर जारी है. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक के 5 बड़े अपडेट्स देखिए.
- दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू रहेगा: महाराष्ट्र में अभी तक महायुति सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे करते आए हैं. उनके साथ बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी से अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में हैं. सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार में भी यही व्यवस्था बरकरार रखी जा सकती है. चेहरों की अदला-बदली हो सकती है.
- शिंदे vs फडणवीस vs पवार: सीएम बनने की रेस में, देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं क्योंकि बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी के जीते हुए विधायक भी मानते हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिए. वहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार को अगला मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं. शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा कि पार्टी विधायकों का मानना है कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में काम करना जारी रखना चाहिए. सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से जीते बीजेपी के तमिल सेल्वन ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.
- फडणवीस की अहम मीटिंग: दिल्ली में अहम बैठक: आज देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली जा रहे हैं. शाम को तीनों नेताओँ की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक होगी. शपथ ग्रहण समारोह में 3-4 दिन लग सकते हैं.
- एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना विधायक दल के नेता: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को रविवार रात शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया गया. शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुनने से संबंधित प्रस्ताव को मुंबई के एक होटल में आयोजित बैठक में सभी 57 नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया. तीन अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए.
- कौन तय करेगा: बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता और भाजपा का नेतृत्व यह तय करेगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया गठबंधन की शासन योजना के अनुरूप होगी.