Maulana Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा इन दिनों दिल्ली को घेरने वाले बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस संबंध में जब जी न्यूज ने उनके साथ खास बात चीत करनी चाही तो वो सवालों से परेशान हो गए और बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चले गए.
Trending Photos
Maulana Tauqeer Raza: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि चैलेंज करते हुए कहा कि किसी के बाप में इतनी ताकत नहीं है कि वो हमारी जायदाद पर कब्जा करे. मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे भी कहा,'हमारी तादात को छिपाते हो , जिस दिन सड़कों पर आ जाएंगे तुम्हारी रूह कांप जाएगी.' मौलाना तौकीर रजा का यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. ऐसे में जी न्यूज ने मौलाना के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपना बचाव करते हुए एक और बड़ा बयान दे दिया.
मौलाना तौकीर रजा से जब उनके बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मेरे बयान को ऐसे ले रहे हैं जैसे में मैंने हिंदू समाज को चैलंज किया हो. अगर मैं अपनी मांगो लेकर धरना देने आ रहा हूं तो सरकार के खिलाफ आ रहा हूं, सरकार के मुझे अपनी मांगें रखनी हैं. ऐसे में मैं सरकार से यह कह रहा हूं कि ये बेइमानियां बंद कीजिए अगर बंद ना की गईं तो हमारे नौजवान रसूले आजम की शान में गुस्ताखी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे. हो सकता है कि पार्लियामेंट में जाकर कोई सिरफिरा आत्मदाह कर ले. उन्होंने कहा कि आप हमारे रसूल की शान में गुस्ताखी करते रहोगे और हम आराम से बैठे रहेंगे?
सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए तौकीर रजा ने कहा कि सरकार ने उनपर अभी तक एक्शन क्यों नहीं लिया? मौलाना ने यति नरसिम्हानंद और रामगिरी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने तो अति कर दी और उससे भी ज्यादा सरकार ने यह अति कर दी उनपर मुकदमे दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया गया, उनकी हिफाजत की जा रही है.
देखिए इंटरव्यू :-
Zee News से बोले मौलाना तौकीर रज़ा- 'मेरे अंदर कोई ज़हर नहीं, मेरी ज़हरीली छवि बनाई गई'#TauqeerRaza #WaqfBoardAmendmentBill #Muslims | @priyasi90 @pratyushkkhare pic.twitter.com/9iLfR41UfY
— Zee News (@ZeeNews) November 12, 2024
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा सरकार का विरोध किया. जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी हम विरोध करते थे, समाजवादी पार्टी की सरकार रही तब भी विरोध किया था और अब भाजपा की सरकार है तो अब भी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारें जो गलत काम करती हैं उनके खिलाफ बोलना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वो तमाम लोग जो हिंदू और मुसलमान को अलग होने के लिए कहते हैं वो कभी भी मसलमानों के दोस्त नहीं हो सकते और मुल्क के दोस्त नहीं हो सकते. हालांकि इस दौरान वो सवालों से परेशान होकर इंटरव्यू ही छोड़कर चले गए.
बता दें कि हाल ही में तौकीर रजा ने अपने एक भाषण के दौरान जयपुर में कहा था कि सरकार हमेशा बेइमान रही है, आज की (भाजपा) सरकार ज्यादा बेइमान है. उन्होंने कहा कि हमारी तादाद को दबाया जाता है. जिस दिन हम सड़कों पर आ जाएंगे तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी. हमारे नौजवान बुजदिल नहीं हैं, हमने उन्हें कंट्रोल कर रखा है. जिस हमारे नौजवान आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएंगे तो उन्हें रोकना तुम्हारे बस की बात नहीं है. मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आप हम पर नजर रखते हैं लेकिन खुद के मंदिरों में प्रसाद के रूप में गाय की चर्बी पर नजर रख पाते. मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो सभी मुसलमानों को दिल्ली घेरनी होगी. आपको अपनी ताकत दिखानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि पहले हम तिरंगा लेकर आएंगे, अगर वो ऐसा नहीं मानते हैं तो उसके बाद की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी.