Kerala Viral Video: गुजर गई पूरी की पूरी ट्रेन.. नहीं आई एक खरोंच, चमत्कारी तरीके से बची शख्स की जान, VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow12573102

Kerala Viral Video: गुजर गई पूरी की पूरी ट्रेन.. नहीं आई एक खरोंच, चमत्कारी तरीके से बची शख्स की जान, VIDEO वायरल

Viral Video: केरल के कन्नूर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है.. जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे लेटा हुआ दिखता है. और जब तक ट्रेन गुजर नहीं जाती.. वह अपनी जगह से हिलता तक नहीं.

Kerala Viral Video: गुजर गई पूरी की पूरी ट्रेन.. नहीं आई एक खरोंच, चमत्कारी तरीके से बची शख्स की जान, VIDEO वायरल

Viral Video: केरल के कन्नूर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है.. जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक व्यक्ति ट्रेन के नीचे लेटा हुआ दिखता है. और जब तक ट्रेन गुजर नहीं जाती.. वह अपनी जगह से हिलता तक नहीं. घटना के बाद वह व्यक्ति बिना किसी चोट के सुरक्षित खड़ा हुआ और वहां से चला गया.

यहां समझें पूरा माजरा

यह चौंका देने वाली घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. उस समय मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम ट्रेन तेज रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान 56 वर्षीय पवित्रन के रूप में की. पवित्रन कद में छोटे और दुबले-पतले हैं. रेलवे पुलिस ने उनका बयान भी दर्ज किया.

जान बचाने का पल भर का फैसला

पवित्रन ने पुलिस को बताया कि वह अपने फोन पर बात कर रहे थे और उन्हें ट्रेन के आने का ध्यान ही नहीं रहा. जब उन्होंने ट्रेन को करीब आते देखा तो उनके पास भागने का समय नहीं था. उन्होंने तुरंत निर्णय लिया और पटरी पर लेट गए. उनके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन उनको खरोंच तक नहीं आई

अफवाहों का खंडन

वीडियो वायरल होने के बाद अफवाहें फैलने लगीं कि वह व्यक्ति नशे में था और पटरी पर पड़ा हुआ था. हालांकि, पवित्रन ने इन दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि मैं नशे में नहीं था. मैंने अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर लेटने का फैसला किया. पवित्रन एक स्कूल वाहन के क्लीनर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने माना कि यह घटना उनके लिए बेहद डरावनी थी. उन्होंने कहा कि मैं अब भी उस डर से उबर नहीं पाया हूं. यह मेरे जीवन का सबसे भयानक पल था.

कैसे बची पवित्रन की जान

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पवित्रन की जान उनके छोटे कद और फुर्तीले निर्णय के कारण बची. यह वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए. उनका कद छोटा होने के कारण ही वह ट्रेन के नीचे से सुरक्षित निकल पाए. यह घटना न केवल चमत्कार की तरह है. बल्कि यह भी याद दिलाती है कि रेलवे ट्रैक पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है. पवित्रन की किस्मत ने उनका साथ दिया. लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता. रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक पर किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें.

TAGS

Trending news