Daughter Born: 10 साल बाद मिली ऐसी खुशी, शख्स ने पोस्टर लगाकर फ्री में खिला दिए 4 हजार गोलगप्पे
Advertisement
trendingNow11455537

Daughter Born: 10 साल बाद मिली ऐसी खुशी, शख्स ने पोस्टर लगाकर फ्री में खिला दिए 4 हजार गोलगप्पे

Man Sells Golgappa For Free: चंद्रवंशी ने बताया कि उनके तीन भाई हैं और पिछले 10 साल में घर में लड़की पैदा नहीं हुई. मंगलवार को पत्नी की डिलिवरी हुई तो बेटी ने जन्म लिया. इसी खुशी में मैंने लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए.

Daughter Born: 10 साल बाद मिली ऐसी खुशी, शख्स ने पोस्टर लगाकर फ्री में खिला दिए 4 हजार गोलगप्पे

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक शख्स ने लोगों को मुफ्त में 4 हजार पानी पूरी खिला दी. उसने फ्री में पानी पूरी खिलाने का पोस्टर तक लगा डाला. खबर फैलते ही उसके ठेले पर हुजूम लग गया. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या जवान, हजारों की भीड़ वहां जमा हो गई. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इस शख्स ने मुफ्त में लोगों को पानी पूरी खिला दी. 

लोगों का उमड़ा हुजूम

आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं. मामला छिंदवाड़ा का है. यहां के रहने वाले संजीत चंद्रवंशी के घर 10 साल बाद लड़की हुई, जिसकी खुशी में उन्होंने लोगों को जमकर गोलगप्पे खिलाए. चंद्रवंशी ने बताया कि उनके तीन भाई हैं और पिछले 10 साल में घर में लड़की पैदा नहीं हुई. मंगलवार को पत्नी की डिलिवरी हुई तो बेटी ने जन्म लिया. इसी खुशी में मैंने लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए.

संजीत चंद्रवंशी छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड के पास अथर्व चाट एवं गुपचुप सेंटर नाम से गोलगप्पे का ठेला लगाते हैं. हर दिन उनके दो हजार के आसपास गोलगप्पे बिक जाते हैं. लेकिन जब बेटी पैदा हुई तो उन्होंने इसका जश्न मनाया और लोगों को 4 हजार गोल-गप्पे फ्री में खिलाए. उन्होंने कहा भी था कि अगर उनके घर में बेटी जन्म लेगी तो वह मुफ्त में गोलगप्पे बांटेंगे.

लोगों ने जमकर की तारीफ

संजीत के ठेले पर फ्री में गोलगप्पे का लुत्फ लेने पहुंचे लोगों को जब इसके पीछे की वजह मालूम हुई तो वह तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक महिला ने कहा कि ऐसे वक्त में जब बेटियों को बोझ माना जाता है तो इन्होंने फ्री में गोलगप्पे खिलाए. यह बहुत गौरव की बात है. इस वजह से लोगों के दिलों में बेटियों के लिए आदर बढ़ेगा. अन्य लोग भी यही प्रार्थना करेंगे कि घर में खुशियां आती रहें और उनको मुफ्त में गोलगप्पे खाने के मौके मिलते रहें. 

 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

   

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news