गृह सचिव अमिताभ गुप्ता वाधवान परिवार को वीआईपी पास देकर विवादों में घिर गए थे. बाद में जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई और वह दोबारा ड्यूटी पर लौट आए हैं.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय में प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) की अध्यक्षता में राज्य सरकार ने समिति गठित की है. प्रवासी मजदूरों को उनके गृहनगरों में भेजने और उनकी मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार ने इस समिति का गठन किया है.
सरकार ने मंगलवार को सरकारी आदेश जारी किया है.
गृह सचिव अमिताभ गुप्ता वाधवान परिवार को वीआईपी पास देकर विवादों में घिर गए थे. बाद में जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई और वह दोबारा ड्यूटी पर लौट आए हैं. हालांकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उनकी दोबारा नियुक्ति पर ऐतराज जताया था.
वहीं अब आईपीएस अमिताभ गुप्ता लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की जानकारी एकत्र करने के लिए बनी समिति की जिम्मेदारी निभाएंगें.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 1 जून से चलेंगी 200 और ट्रेनें, हर कोई ले सकेगा लाभ
इसके अलावा महाराष्ट्र में लॉकडाउन से राहत दी गई है. यहां नॉन रेड जोन में दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है. दुकानें सुबह 9बजे से शाम 5 तक खुलेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नियम जरूरी होगा.
लेकिन मुंबई, पुणे और रेड जोन मे लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है. टैक्सी, आटोरिक्शा बंद हैं. फोर व्हीलर में 1+2 की इजाजत दी गई है, वहीं बाइक पर महज एक शख्स के चलने की इजाजत दी गई है.
LIVE TV-
वहीं मेंटिनेंस के लिए मॉल्स, दुकानें और औद्योगिक इस्टैब्लिशमेंट सुबह 9 से 5 बजे शाम तक खोले जा सकते हैं. हालांकि जरूरी अत्यावश्यक चीजों की दुकानें खोलने की इजाजत होगी. इसके अलावा ई कामर्स को भी इजाजत दी गई है.
मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र की जारी गाइडलाइंस के बाद नई गाइडलाइन को जारी किया है.