UP Violence Update: 10 जून को जूमे (juma) की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद यूपी में बवाल हुआ था. बवाल कर रहे लोग बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस मामले में अब पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.
Trending Photos
UP Violence Arresting: बीजेपी से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान (Nupur Sharma statement) को लेकर यूपी में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में बवाल और पत्थरबाजी हुई थी. इसके बाद से ही यूपी पुलिस (UP Police) उपद्रवियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारी कर रही है. इस मामले में अब तक कुल 357 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
16 जून तक के हैं आंकड़े
यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि 16 जून सुबह 7 बजे तक इस मामले में कुल 357 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से प्रयागराज (Prayagraj) से 97, सहारनपुर (Saharanpur) से 85, हाथरस (Hathras) से 55, मुरादाबाद (Moradabad) से 40, फिरोजाबाद (Firozabad) से 20 और अंबेडकरनगर से 41 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
Uttar Pradesh | A total of 357 accused arrested till 7 am today, in the wake of protests in the state on June 10; 97 from Prayagraj, 85 from Saharanpur, 55 from Hathras, 40 from Moradabad, 20 from Ferozabad, & 41 from Ambedkarnagar; 13 FIRs filed: ADG Law & Order Prashant Kumar pic.twitter.com/vgEORUYNdE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2022
इन शहरों में भी हुई गिरफ्तारी
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके अलावा अलीगढ़ (Aligarh) से 6, लखीमपुर खीरी से 8 और जालौन से 5 लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है.
ये भी पढ़ेंः Patidar community: लव मैरिज में किसी एक गार्जियन का सिग्नेचर हो जरूरी, इस समुदाय ने की मांग
कुल 13 एफआईआर हुई हैं दर्ज
बता दें कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद प्रदेश के 9 जिलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के कुल 13 कर्मचारी घायल हुए. इसमें उपद्रवियों ने 5 वाहनों में आगजनी और 3 में तोड़फोड़ की.
LIVE TV