Amit Shah pays tributes to Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. मुलायम सिंह के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अमित शाह (Amit Shah) ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को अद्वितीय राजनीतिक कौशल का धनी बताया और कहा कि आपातकाल के दौर में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई.
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था.
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के निधन की खबर आते ही अमित शाह (Amit Shah) मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के लिए रवाना हो गए और वहां पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.
अमित शाह (Amit Shah) ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. अमित शाह ने अखिलेश से मिलकर कर संवेदना व्यक्त की.
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह (Amit Shah) ने अपने ट्विटर पर फोटोज शेयर कीं और लिखा, 'मुलायम सिंह यादव के निधन से उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र अखिलेश यादव व परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की.'
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भावुक नजर आए और एक फोटो शेयर कर कहा, 'मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़