Beawar: मेघवंशी मेघवाल महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 नवंबर को ब्यावर में होगा आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429246

Beawar: मेघवंशी मेघवाल महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 नवंबर को ब्यावर में होगा आयोजित

Beawar, Ajmer: अजमेर के ब्यावर में अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 नवंबर को. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल,राजसमंद सांसद, दिया कुमारी, विधायक शंकर सिंह रावत आदि जनप्रतिनिधि सामूहिक विवाह समारोह में करेंगे शिरकत.

पोस्टर का विमोचन करते समाज के लोग

Beawar, Ajmer: अजमेर के ब्यावर में अखिल राजस्थान मेघवंशी मेघवाल महासभा संस्था का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है. जिसमें तुलसी शालिग्राम सहित 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर एक दूसरे के हमसफर बनेंगे. सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महासभा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. शहर के सेंदड़ा रोड़ स्थित मेघवंशी मेघवाल छात्रावास में आयोजित प्रेस वार्ता में समाज के पदाधिकारियों ने संपूर्ण विवाह सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आठ नवंबर को 27 जोड़ों की गाजे बाजे के साथ बिंदोली निकाली जाएगी.

इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी 27 जोड़ों की बंदोली ई रिक्शा में बैठाकर निकाली जाएगी, जो कि इस बार का विशेष आकर्षण होगा साथ ही शहर को वायु प्रदूषण से भी बचाया जा सकेगा. बंदोली के समारोह स्थल छात्रावास पहुंचने पर सामूहिक तोरण के बाद आर्य समाज अजमेर के विद्वान पंडितों द्वारा सामूहिक पानी ग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया जाएगा. इस दौरान अध्यक्ष हजारी लाल भाटी ने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल करेंगे साथ ही समाज शिरोमणि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भी समारोह में शिरकत करेंगे.

भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजसमंद सांसद दिया कुमारी, विधायक शंकर सिंह रावत सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिकरत करेंगें. इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए, सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंप्लेट का विमोचन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष हजारी लाल भाटी, अर्जुन राम दुखाडिया, भगवान सहाय झारोडिया, सूरजमल सुवाल, भंवरलाल पलासिया, रामलाल मेहरा, कुम्पाराम जोधावत, गुरूशरण गोयल, सूरमा राम कतिरिया, रमेश गोयल, विष्णु गोयल सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद रहें.

Reporter - Dilip Chouhan

यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Rajasthan: क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बीच, पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर असर
 

Trending news