Beawar News: अजमेर रोड स्थित रीको क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1655603

Beawar News: अजमेर रोड स्थित रीको क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

अजमेर रोड स्थित रीको क्षेत्र में रविवार की शाम करीब 6 बजे के लगभग पास ही स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग के बाद गोदाम में रखे कट्टों ने आग पकड़ ली. काफी मात्रा में प्लास्टिक कट्टे रखे होने से आग विकराल हो गई. 

Beawar News: अजमेर रोड स्थित रीको क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

Beawar News: अजमेर रोड स्थित रीको क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक के कट्टे के गोदाम में शार्ट सर्किट हो गया. प्लास्टिक कट्टे के गोदाम में आग लग गई, आग लगते ही कट्टे धधक उठे. जिसके कारण देखते ही देखते आग विकराल हो गई. आगजनी की घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर काम कर रहे मजदूरों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान माना जा रहा है. सूचना के तत्काल बाद नगर परिषद की फायर शाखा एवं श्री सीमेंट लिमिटेड से दमकल टीम मौके पर पहुंची.

 जिसने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आगजनी की खबर मिलते ही एसडीएम मृदुलसिंह, नायब तहसीलदार सत्यनारायण सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया है. जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र में प्लास्टिक के कट्टे का काम करने के लिए खन्ना कॉलोनी निवासी मनीष मोयल ने गोदाम किराए पर ले रखा है.

ये भी पढ़ें- उदयपुर: गोगुंदा पिंड़वाड़ा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों सहित सात लोग गंभीर घायल

बताया गया है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे के लगभग पास ही स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग के बाद गोदाम में रखे कट्टों ने आग पकड़ ली. काफी मात्रा में प्लास्टिक कट्टे रखे होने से आग विकराल हो गई. गनीमत रही कि गोदाम में काम करने वाले मजदूरों का यूं तो छुट्टी का समय हो गया था, लेकिन फिर भी आनन फानन में जो थे उन्होंने भी मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. आगजनी की इस घटना में गोदाम को भारी क्षति पहुंची है. इसके अलावा भी करीब 20 लाख का माल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आग की लपटों को देख आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में फैक्ट्री मालिक एवं श्रमिक एकत्रित हो गए. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कही जाकर आग पर काबू पाया गया.

Reporter- Dilip Chauhan

Trending news