ब्यावर में नववर्ष में 6 जनवरी तक आयोजित ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के मौके पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शहर के कॉलेज रोड सोमनाथ कॉलोनी स्थित सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई कलश व शोभा यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा.
Trending Photos
Beawar News: नववर्ष में 6 जनवरी तक आयोजित ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के मौके पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शहर के कॉलेज रोड सोमनाथ कॉलोनी स्थित सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई कलश व शोभा यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रीमती संतोषदेवी-प्रदीप कुमार, छीतरमल नवाल परिवार की और से आयोजित कथा के मौके पर निकली कलश और शोभा यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं तथा पुरूषों ने भाग लिया. सिर पर मंगल कलश धारण किए महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी.
ढ़ोल-नगाड़े के साथ निकाली शोभा यात्रा का नेतृत्व अश्व सवार दो बालक कर रहे थे. शोभा यात्रा में नवाल परिवार के सदस्यों सिर पर श्रीमद भागवत पौथी धारण कर चल रहे थे. इस दौरान भगवान गणेश व भगवान श्रीकृष्ण का स्वांग रची दो बालिकाएं आकर्षण का केन्द्र रही. इस दौरान महिलाएं बैंड बाजों पर बज रही भजनों की मधुर धुनों पर नाचते-गाते हुए चल रही थी. सोमनाथ मंदिर से रवाना हुई शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
इस मौके पर श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड की और से भी शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा कथा स्थल चांग चितार रोड स्थित माहेश्वरी छात्रावास पहुंची. जहां पर घट स्थापना की गई.
ये भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड-कैम्ब्रिज-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने लिए गहलोत सरकार दे रही स्कॉलरशिप, ऐसे करें हासिल
शोभा यात्रा के दौरान गोविन्द नवाल, पंकज माहेश्वरी, श्यामसुंदर माहेश्वरी, मुकेश बंग, दिलीप जाजू, राजश्री माहेश्वरी, सीमा माहेश्वरी, चांदनी माहेश्वरी, महेश कुमार मालू, शिवचंद लड्ढा तथा बजरंग सोनी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे. कथा के दौरान बीकानेर की कथा वाचक सुश्री आरती रांकावत श्रद्धालुओं को कथा रसपान करवा रही है.
Reporter- Dilip Chauhan