राजस्थान में लगेगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट! CM से RAS अफसरों की मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2515553

राजस्थान में लगेगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट! CM से RAS अफसरों की मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा

Rajasthan Naresh Meena Slap Case: राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला दिनों-दिन तुल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां नरेश मीणा के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के आरएएस अधिकारी राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. 

राजस्थान में लगेगा एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट! CM से RAS अफसरों की मुलाकात के बाद तेज हुई चर्चा

Rajasthan Naresh Meena Slap Case: राजस्थान के देवली-उनियारा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला दिनों-दिन तुल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां नरेश मीणा के समर्थक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के आरएएस अधिकारी राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. 

इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज शुक्रवार को आरएएस एसोसिएशन के अधिकारियों ने प्रदेश भर में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि राजस्थान में कभी भी एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जा सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीएम भजनलाल शर्मा से आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी, महा सचिव नीतू राजेश्वर सहित प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रदेश में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सीएम से मुलाकात के दौरान सचिवालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

बता दें कि राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना से आरएएस अफसरों में आक्रोश है. लिहाजा अब आरएएस अफसर चाहते हैं कि राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए. ताकि ड्यूटी के दौरान अफसरों को इस तरह परेशान नहीं होना पड़े. 

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: अलवर CMHO ऑफिस में ACB की कार्रवाई, XEAN जगन लाल को...

Trending news