Alwar News: अरावली की पहाड़ियों में बसे अलवर के पुराने मोहल्ले में लेपर्ड के पूरे परिवार के दर्शन होना अब आम बात सी होती जा रही है. सुबह और शाम खुलेआम में दर्शन दे रहा है लेपर्ड परिवार.
Trending Photos
Alwar News: अरावली की पहाड़ियों में बसे अलवर के पुराने मोहल्ले में लेपर्ड परिवार के दर्शन होना अब आम बात सी होती जा रही है. सुबह और शाम खुलेआम तेंदुआ अपने पूरे परिवार के साथ घूम रहा है. लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं कृष्ण कुंड घूमने जाने वाले लोगों के कदमों पर लग गया ब्रेक.
ये भी पढ़ें- रेगिस्तान का वीरान पड़ा यह गांव, रातों-रात बन गया खंडर, आज भी यहां कोई नहीं बसा पाता अपना आशियाना
ये भी पढ़ें- Rajasthan Popular Wedding Place: राजस्थान के ये 5 मशहूर महल, बॉलीवुड कपल्स के खास दिन के बने गवाह