Lawrence Vishnoi वो लड़की जिसकी मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई को अपराध की दुनिया में ले आई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201933

Lawrence Vishnoi वो लड़की जिसकी मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई को अपराध की दुनिया में ले आई

लॉरेंस विश्नोई ( Lawrence Vishnoi ) की कहानी जितनी अपराध की दुनिया में प्रसिद्ध है उतनी ही लॉरेंस विश्नोई की प्रेम कहानी ( lawrence bishnoi love story) रौचक है. पंजाब ( Punjab ) हरियाणा ( Haryana ) और राजस्थान ( Rajasthan ) में अपना नेटवर्क फैला चुके लॉरेंस ने चंडीगढ़ ( Chandigarh ) के डीएवी कॉलेज ( DAV Collage ) में विरोधी गैंग के हाथों जब प्रेमिका को खोया तो वहीं से अपराध की दुनिया में एंट्री हुई.

Lawrence Vishnoi वो लड़की जिसकी मोहब्बत लॉरेंस विश्नोई को अपराध की दुनिया में ले आई

लॉरेंस विश्नोई के बारे में उसके करीबी कहते है कि वो पहले अपराधी किस्म का नहीं था. पिता पुलिस में थे और उनके पास करोड़ों की जमीन थी ऐसे में लॉरेंस आराम की जिंदगी जरुर जीता था. लेकिन एक लड़की की प्रेम कहानी उसे अपराध की दुनिया में ले आई. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अपने नाम का सिक्का जमा चुके लॉरेंस की प्रेम कहानी उसके स्कूली दिनों में ही शुरु हो गई थी. 

लॉरेंस विश्नोई की प्रेम कहानी

सपना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) के साथ के साथ लॉरेंस ने अबोहर की कॉन्वेंट स्कूल में 10वीं की पढ़ाई की. यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई. ये वैसा प्यार नहीं था जो स्कूली जीवन में अक्सर एक तरफा होता है. सपना और लॉरेंस दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से 12वीं पास की. जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था. आगे की पढ़ाई के लिए दोनों ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में ही एडमिशन लिया. यहां भी लॉरेंस अपनी वीआईपी लाइफ स्टाइल की वजह से लोगों की नजरों में आ गया था. 

वक्त के साथ कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हुए. लॉरेंस ने सोपू नाम का छात्र संगठन बनाया. SOPU का पूरा नाम Student Organization of Panjab University है. ये संगठन आज भी पंजाब के कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों में भाग लेता है. लॉरेंस ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव तो लड़ा लेकिन चुनाव में उसकी हार हो गई. अमीरी में पले बढ़े लॉरेंस ने पहली बार हार का सामना किया था. हार से झल्लाए लॉरेंस ने दबदबा बनाए रखने के लिए रिवॉल्वर भी खरीद ली. विरोधी गुट कॉलेज में चुनाव जीता तो उसने भी अपना दबदबा बढ़ाना शुरु किया.

वक्त के साथ दोनों गुटों के बीच झगड़े भी बढ़ने लगे. साल 2011 में एक दिन दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई. विवाद बढ़ा तो विरोधी गैंग के निशाने पर लॉरेंस की गर्लफ्रैंड सपना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) आ गई. विरोधियों ने सपना को जिंदा आग के हवाले कर दिया. सपना को जिंदा जलाए जाने की घटना को उन्हौने हादसे का रुप देने की कोशिश की. Sapna Choudhary की मौत के साथ ही उसकी प्रेम कहानी खत्म हो गई. लेकिन इस वारदात ने उसे प्यार की खूबसूरत दुनिया से अपराध की खूंखार दुनिया की ओर धकेल दिया. 

लॉरेंस को देख गलत रास्ते पर युवा

वक्त के साथ लॉरेंस खूंखार और शातिर होता गया. वो आम लोगों का समर्थन जुटाने के लिए युवाओं को बरगलाने के लिए अलग अलग तरीके के बयान देता है. कभी वो सलमान खान को धमकी देता है. तो कभी आनंदपाल के समर्थकों को भी अपना सपोर्ट देता है. परिणाम ये होता है कि युवा भी उसकी ओर आकर्षित होते है. इसी का परिणाम है कि राजस्थान जैसे ग्रामीण परिवेश वाले इलाकों में भी पिछले लंबे समय से युवा पथभ्रष्ट हो रहे है. 007 गैंग के नाम से ग्रामीण इलाकों में लोग अपराध के दलदल में फंस रहे हैं

ये भी पढ़ें- 

जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई ने कैसे की सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कैसे काम करता है नेटवर्क

पढ़िए लॉरेंस विश्नोई की पूरी जीवन कहानी

राजस्थान में अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news