डोटासरा ने किरोड़ी पर ली चुटकी, कहा- नेताओं के सम्मान के लिए दिल्ली से आती है पर्ची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2624288

डोटासरा ने किरोड़ी पर ली चुटकी, कहा- नेताओं के सम्मान के लिए दिल्ली से आती है पर्ची

Rajasthan News: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सदन से छुट्टी की अर्जी पर चुटकी ली है. डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी के साथ दौसा में, SI भर्ती में, विभागों में गलत किया.

Jaipur News

Rajasthan News: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी चुटकी लेने से नहीं चूकते दिख रहे. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी वाले किरोड़ीलाल मीणा का सम्मान नहीं करते. डोटासरा ने कहा कि ये लोग किरोड़ी के साथ गलत कर रहे हैं. अब उनका बम कब फूटता है. यह देखने की बात है. 

पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सदन से छुट्टी की अर्जी पर चुटकी ली है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी किरोड़ी लाल के साथ लगातार गलत कर रही है. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के साथ दौसा में गलत हुआ. एसआई भर्ती मामले पर गलत हुआ और विभागों का बंटवारा करके भी गलत किया. 

डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी के साथ दौसा में, SI भर्ती में, विभागों में  गलत किया. पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार किरोड़ी के साथ गलत कर रही है. दौसा में गलत किया. एसआई भर्ती में गलत किया. विभागों में गलत किया. 

डोटासरा बोले कि अब देखते हैं यह बम कब फूटता है? कहा - वो आदमी झुकने वाला नहीं है. यह तो मैं कह सकता हूं. वो झुकेंगे नहीं, भले टूट जाएंगे. वसुंधरा राजे के सामने भी हमने उनके तेवर देखे हैं. पीसीसी चीफ बोले - जब उन्होंने वसुंधरा राजे को ही नहीं बख्शा तो अब भजनलाल जी तो चीज ही क्या हैं?
 
इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में किरोड़ी के साथ गलत तो हो ही रहा है लेकिन उनका सम्मान नहीं करके पार्टी उन्हें और प्रताड़ित कर रही है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में तो सम्मान किसका होगा और किसका नहीं. इसको लेकर भी दिल्ली से पर्ची आती है. वे बोले कि विभाग के टुकड़े करना अलग है लेकिन नेता का सम्मान तो होना ही चाहिए. 

पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा का तंज 
डोटासरा ने कहा कि हम बीजेपी नेताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी में सम्मान नहीं. किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे सवाल पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में तो सम्मान की भी पर्ची आती है. चाहो तो किरोड़ी जी से ही पूछ लो. बोले-हालांकि अभी अमित शाह से मिलकर आएं, अभी तो कुछ बोलेंगे भी नहीं. 

डोटासरा बोले कि बीजेपी किरोड़ी और राजेन्द्र राठौड़ के साथ ज्यादती कर रही है. हार-जीत चलती रहती है. विभाग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए वहां तक तो ठीक था लेकिन सम्मान तो होना ही चाहिए. डोटासरा ने कहा कि हम लोग भी व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं. वसुंधरा राजे, किरोड़लाल मीणा, राजेन्द्र राठौड़ का हम सम्मान करते हैं लेकिन बीजेपी के लोग सम्मान नहीं करते. डोटासरा ने कहा कि वहां तो सम्मान करने और नहीं करने की भी पर्ची आती है. 

Trending news