Rajasthan News: JEN 2024 भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जा रही निगरानी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद की जा रही छात्रों की एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633923

Rajasthan News: JEN 2024 भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जा रही निगरानी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद की जा रही छात्रों की एंट्री

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में आज से JEN भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. ये  परीक्षा 22 फरवरी तक चलने वाली है.

 

Rajasthan News: JEN 2024 भर्ती परीक्षा आज, AI कैमरों से रखी जा रही निगरानी, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद की जा रही छात्रों की एंट्री

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में आज से JEN भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. ये  परीक्षा 22 फरवरी तक चलने वाली है. जेईएन भर्ती परीक्षा आज दो पारी में होने के साथ 22 फरवरी तक अलग दिन में एक या दो पारी में परीक्षा होगी. 

पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होने वाली है. इस बार परीक्षाओं में फर्जीवाडे को रोकने के लिए कुछ नए प्रावधान लागू किए गए हैं,  जो कि परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर हैंड राइटिंग का नमूना लेंगे. साथ ही परीक्षार्थी का फोटो स्कैन होगा.

परीक्षा में कुल 1,111 पदों के लिए वैंकेसी निकाली गई है. जिसमें 1 लाख 7 हजार अभ्यर्थी पेपर देने के लिए बैठ रहे हैं. 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिलें में होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई  हैं. जिसमें AI कैमरों के जरिए छात्रों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी. जांच के बाद अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक होगा, जिसमें अभ्यर्थी की फोटो स्कैन करने की व्यवस्था है. 

बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने जानकारी दी है कि नकल रोकने के लिए छात्रों की OMR शीट पर  हैंड राइटिंग के नमूने भी लिए जाएंगे. इससे किसी अन्य व्यक्ति  के जरिए परीक्षा देने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. वहीं एग्जाम सेंटर AI कैमरों से लैस हैं, जो पेपर लीक और चिटिंग पकड़ लेगा, कोई बच नहीं पाएगा.

Trending news