Rajsamand News: राजसमंद जिला कलेक्टर ने ली पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक, बोले- आउट ऑफ द बॉक्स सोचें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633831

Rajsamand News: राजसमंद जिला कलेक्टर ने ली पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक, बोले- आउट ऑफ द बॉक्स सोचें

Rajsamand News: राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिला परिषद में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मैराथन बैठक ली. मनरेगा की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अपूर्ण कार्य 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

 

Rajsamand News

Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिला परिषद में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मैराथन बैठक ली. जिसमें नगर निकायों, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया. इस दौरान सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, टीओ विकास अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मां ने मांगे दवाई के पैसे, तो बेटे और पोते को आ गया गुस्सा, रात में...

मनरेगा की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अपूर्ण कार्य 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि वे अब हर माह इसकी समीक्षा करेंगे. इसके अलावा जियो टैगिंग के संबंध में कहा कि सभी विकास अधिकारी जेटीए के माध्यम से यह कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें और अगली समीक्षा बैठक में एईएन और जेटीए को भी साथ लाएं. 

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विजिट के दौरान नरेगा के लाभार्थी ग्रामीणों से जरूर मिलें और फीडबैक लें. विकास अधिकारियों द्वारा नरेगा अंतर्गत हुए मॉडल विकास कार्यों को जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसपर कलेक्टर ने सफलता की कहानियां तैयार कर इन कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. 

कलेक्टर ने बैठक में जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ को लेकर कहा कि सभी जल संरक्षण के क्षेत्र में कोई न कोई नवाचार करें, जिससे राजसमंद जिला एक उदाहरण प्रस्तुत करे. कलेक्टर ने जिले में वर्षा ऋतु से पहले-पहले कम से कम 1100 फार्म पॉण्ड तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समुचित ढंग से लाभान्वित किया जा सके.

Trending news