Jaisalmer News: जैसलमेर में यूथ कांग्रेस का लगेगा ट्रेनिंग कैंप, 'युवा क्रांति बुनियाद' थीम पर होगा आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633781

Jaisalmer News: जैसलमेर में यूथ कांग्रेस का लगेगा ट्रेनिंग कैंप, 'युवा क्रांति बुनियाद' थीम पर होगा आयोजन

Jaisalmer News: राजस्थान युवा कांग्रेस का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम गांव स्थित एक रिसोर्ट में 11 फरवरी से आयोजित होगा. इस ट्रेनिंग शिविर का नाम 'युवा क्रांति बुनियाद' रखा गया है.

Jaisalmer News: जैसलमेर में यूथ कांग्रेस का लगेगा ट्रेनिंग कैंप, 'युवा क्रांति बुनियाद' थीम पर होगा आयोजन

Jaisalmer News: राजस्थान युवा कांग्रेस का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम गांव स्थित एक रिसोर्ट में 11 फरवरी से आयोजित होगा. इस ट्रेनिंग शिविर का नाम 'युवा क्रांति बुनियाद' रखा गया है. इस ट्रेनिंग कैंप में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष व कई नेता शामिल होंगे.

जैसलमेर में 11 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस शिविर के लिए अमीन फकीर को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है. कार्यक्रम संयोजक अमीन फकीर ने बताया कि तीनों दिनों तक यहां अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी.

इस शिविर में प्रदेश के 300 से 400 यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. साथ ही युवा कांग्रेस के इस ट्रेनिंग कैंप में सभी निर्वाचित पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे. इस शिविर में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा. 11 फरवरी को फ्लैग होस्टिंग के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.

इस प्रशिक्षण शिविर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव समेत कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के संयोजक अमीन फकीर ने बताया कि ये प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियाद के थीम पर होगा. इस आयोजन में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस के साथियों को अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग दिया जाएगा, जिससे पदाधिकारियों को एक नई दिशा और जोश प्राप्त होगा.

Trending news