Rajasthan News: धौलपुर पुलिस की बड़ी चूक! 2 महीने पहले मरे व्यक्ति को बना दिया आरोपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633554

Rajasthan News: धौलपुर पुलिस की बड़ी चूक! 2 महीने पहले मरे व्यक्ति को बना दिया आरोपी

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र के हल्लूपुरा गांव में 30 जनवरी को अवैध बजरी कारोबार के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को आरोपी बना दिया, जिसकी मौत दो महीने पहले ही हो चुकी थी. 

Dholpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र के हल्लूपुरा गांव में 30 जनवरी को अवैध बजरी खनन के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में एक ऐसे व्यक्ति को आरोपी बना दिया, जिसकी मौत दो महीने पहले ही हो चुकी थी. इस चौंकाने वाली घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. मृत व्यक्ति का नाम आरोपियों की सूची में शामिल होने से प्रशासन की जांच प्रक्रिया पर संदेह जताया जा रहा है. 

दरअसल, हैड कांस्टेबल सुरेश चंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बजरी कारोबारी ट्रैक्टर और लोडर से नाव में बजरी भर रहे थे पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए. भागने वालों में रामवीर गुर्जर का नाम भी शामिल किया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि रामवीर गुर्जर की मौत 30 नवंबर 2024 को बिजली का करंट लगने से हो चुकी थी. ग्राम पंचायत झिरी की ग्राम विकास अधिकारी नीलम सिंह ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि हल्लूपुरा गांव में रामवीर गुर्जर नाम का केवल एक ही व्यक्ति था, जिसकी मौत दो महीने पूर्व हो चुकी थी. मृतक का डेथ सर्टिफिकेट भी मौजूद है, फिर भी उसे आरोपी बना दिया गया. यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. 

Dholpur News: नहर में मिला 7 साल के बच्चे का शव
सैपऊ थाना इलाके के गांव फूटा का नगला से मंगलवार दोपहर को लापता हुए 7 साल के बच्चे का शव बुधवार को कूंकरा गांव के नजदीक नहर में मिला. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर सैंपऊ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, शिवम पुत्र देवी चरण निवासी फूटा का नगला मंगलवार दोपहर के बाद घर से अचानक गायब हो गया था. बच्चा काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास इलाके में तलाश शुरू कर दी. देर रात तक परिजन बच्चे की तलाश करते रहे, लेकिन सुराग नहीं लग सका. बुधवार को बालक का शव कूंकरा गांव के नजदीक नहर में तैरता हुआ मिलने से हड़कंप पहुंच गया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पहुंच गए. बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि बालक खेलते खेलते नहर पर पहुंच गया था. नहर में फिसलने की वजह से बालक की मौत हुई है. मर्ग दर्ज कर मामले की पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पहले पत्नी को छोड़ा मायके, फिर डीजल डालकर खुद को लगा ली आग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news