Rajasthan Crime: पहले पत्नी को छोड़ा मायके, फिर डीजल डालकर खुद को लगा ली आग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633455

Rajasthan Crime: पहले पत्नी को छोड़ा मायके, फिर डीजल डालकर खुद को लगा ली आग

Rajasthan News: कोटा के मंडाना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांदलिया के हनोतिया गांव के युवक ने खुद के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जाकर जलते हुए युवक को बचाया.

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांदलिया के हनोतिया गांव के युवक ने खुद के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने जाकर जलते हुए युवक को बचाया व तुरंत सीएचसी मंडाना लेकर पहुंचे. यहां युवक का प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया. 

पत्नी को मायके छोड़कर आया युवक
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि युवक किशन बंजारा ( 20 वर्ष ) पुत्र बाबूलाल पेट दर्द की बीमारी से परेशान था. युवक की गत एक वर्ष पहले ही समीप के रामनगर जितिया गाँव मे शादी हुई थी. घटना के कुछ घण्टों पहले युवक पत्नी को युवक अपने सुसराल में छोड़कर आया था. वह घर आकर अपने को कमरे में बंद करके डीजल पी लिया व शरीर पर डालकर स्वयं को आग लगा ली. युवक के कोई औलाद भी नही है. 

ज्वलनशील पदार्थ शरीर पर डाल लगा ली आग
मंडाना थाना अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मंडाना थाना पुलिस सीएचसी मंडाना पहुंची, तब तक युवक को कोटा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. अभी परिजनों की तरफ से किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. मामले की जांच रिपोर्ट दर्ज होने पर की जाएगी. वहीं, कोटा अस्पताल डॉ आलोक गर्ग ने बताया कि युवक ने ज्वलनशील पदार्थ पीया भी व शरीर के ऊपर डालकर आग लगाने पर नाक के द्वारा नलची डालकर सफाई की जा रही है. युवक की गर्दन, चेहरे, हाथ, छाती जले है. फिलहाल, उपचार जारी है. 

रिपोर्टर- राजेंद्र शर्मा

ये भी पढ़ें- पहले साथ में बैठकर पी शराब, फिर बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काट डाला 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news