Bikaner News: बीकानेर कैमल फेस्टिवल में स्कॉटिश जोड़े ने राजस्थानी अंदाज में की शादी, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633713

Bikaner News: बीकानेर कैमल फेस्टिवल में स्कॉटिश जोड़े ने राजस्थानी अंदाज में की शादी, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

Bikaner News: बीकानेर ऊँट महोत्सव 2025 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फेस्टिवल में एक स्कॉटिश जोड़े ने पारंपरिक तरीके से राजस्थानी शादी की, जो तेजी वायरल हो रही है.

 

Bikaner News: बीकानेर कैमल फेस्टिवल में स्कॉटिश जोड़े ने राजस्थानी अंदाज में की शादी, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

Bikaner News: स्कॉटलैंड के एक कपल ने बीकानेर कैमल फेस्टिवल 2025 के दौरान राजस्थानी अंदाज से शादी की.  कपल की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालाँकि यह सबके लिए हैरान कर देने वाला मौका था.  विदेशी कपल्स को पारंपरिक भारतीय शादी खूब भा रही हैं. बता दें कि विदेशी जोड़ों के लिए हर साल कैमल फेस्टिवल में शादी करना आम बात है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉटलैंड में रहने वाले जैक्सन हिंगिस और रोइसिन राजस्थान में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करना चाहते थे. दोनों ने ऐसा ही किया.  वायरल वीडियो में दूल्हा शाही शेरवानी, साफा (पगड़ी) और हाथ में तलवार लिए हुए नजर आ रहा है, जो सजे-धजे ऊँट पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचा.

वहीं फेस्टिवल में एक समूह बारातियों के रूप में बारात में शामिल हुआ और राजस्थानी पोशाक पहनकर नाचते-गाते दिखे.  दुल्हन ने रॉयल पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. पंडित जी ने जोड़े की शादी की रस्में पूरी करवाईं. दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और जूता-चुराई की रस्म में भी हिस्सा लिया.

फेस्टिवल में मौजूद लोग इस शादी का हिस्सा बने. वहीं सभी ने विदेशी कपल को बधाई दी. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को इस स्कॉटिश जोड़े की शादी का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि विदेशियों को भारतीय परंपराएं खूब भा रही है. यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी कपल ने  भारतीय अंदाज में शादी की हो.

Trending news